Investment Scheme Details: हर माता-पिता अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं. वे बचपन से ही अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे बचाना शुरू कर देते हैं, लेकिन पैसे बचाने से ज्यादा जरूरी है पैसे बचाना और उसे किसी अच्छी और सुरक्षित स्कीम में निवेश करना.
अगर आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए पैसे बचाना चाहते हैं, तो आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में निवेश कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी योजना है, जिसमें माता-पिता थोड़ा-थोड़ा निवेश करके अपनी बेटी के लिए एक अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Also Read This: HP ने भारत में लॉन्च किए 4 नए Copilot+ लैपटॉप्स, ऑन-डिवाइस AI फीचर्स के साथ…

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में आप अपनी 10 साल या उससे कम उम्र की बेटी के नाम पर निवेश कर सकते हैं. इस योजना में आपको 15 साल तक निवेश करना होता है. वहीं, इस स्कीम की मैच्योरिटी (maturity) अवधि 21 साल है.
इस योजना में आप सिर्फ हर साल 250 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं. वहीं, अधिकतम निवेश 1.50 लाख रुपए हर साल कर सकते हैं. यह योजना 8.2 प्रतिशत ब्याज दर का रिटर्न देती है, जो इस योजना को खास बनाता है.
सालाना 1 लाख निवेश करने पर 31 लाख का मुनाफा होगा
अगर आप अपनी 5 साल की बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश शुरू करते हैं और 15 साल तक हर साल 1 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आप इस स्कीम में कुल 15 लाख रुपये निवेश करेंगे.
इस निवेश पर आपको सालाना 8.2 प्रतिशत ब्याज दर का रिटर्न मिलेगा. इस तरह मैच्योरिटी पर आपको कुल 46 लाख 18 हजार 385 रुपये मिलेंगे. इस तरह आपको 31 लाख 18 हजार 385 रुपये का फायदा होगा.
Also Read This: Tech Mahindra Q4 Results: टेक महिंद्रा ने कमाए 13 हजार करोड़, निवेशक भी हो गए मालामाल, जानिए शेयर का हाल…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें