Share Market Closing Update: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 2 अगस्त को बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 885 अंकों की गिरावट के साथ 80,981 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 311 अंकों की गिरावट आई, यह 24,699 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और सिर्फ 5 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में गिरावट और 8 में तेजी रही।

रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.53% की गिरावट

एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.53% की गिरावट देखने को मिली। वहीं, ऑटो में 2.92%, मेटल में 2.70%, आईटी में 2.41% और पीएसयू बैंक में 1.72% की गिरावट देखने को मिली। जबकि, फार्मा में 0.52% और हेल्थकेयर में 0.36% की तेजी देखने को मिली।

नतीजे के बाद जोमैटो के शेयर में 17% से ज्यादा की तेजी

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर में आज 19% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। हालांकि, पूरे दिन कारोबार के बाद कंपनी का शेयर 12.24% की तेजी के साथ ₹262.74 पर बंद हुआ। दरअसल, अप्रैल-जून तिमाही में जोमैटो का मुनाफा साल-दर-साल 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया है।

एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 2 करोड़ रुपये था। इसका असर आज कंपनी के शेयर में देखने को मिल रहा है। जोमैटो ने 1 अगस्त को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे।