प्रयागराज. रियल स्टेट कंपनी में इनवेस्टमेंट के नाम पर निवेशकों से 68 हजार करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़ा मामले में नया मोड़ आया है. शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. सिविल लाइंस थाने में सीएमडी के साथ कंपनी से जुड़े 2 अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है. चक पूरे मियां सरायममरेज निवासी फूलचंद्र गुप्ता ने मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है.

जिसके मुताबिक उसने जमीन के लिए 5 लाख 76 हजार का भुगतान कंपनी में किया था. उस समय जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई थी. बाद में पता चला कि कंपनी मालिक समेत कर्मचारी पैसे लेकर फरार हो गए हैं. शिकायतकर्ता के मुताबिक कंपनी के मुख्य कार्यालय समेत ब्रांच कार्यालयों पर ताला लटक रहा है. फिलहाल इस मामले में राशिद नसीम, भाई आसिफ नसीम, सोहनलाल सेठ के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें : विजिलेंस के रेडार में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश और उनके परिजनों की संपत्तियां, LDA से मांगा ब्योरा, रिकॉर्ड जमा करने के लिए दी इतने दिन की मोहलत

बिना रजिस्ट्री कराए फरार हुई कंपनी

शिकायतकर्ता के अनुसार शाइन सिटी का मुख्य कार्यालय लखनऊ में था. जबकि सिविल लाइंस में भी कंपनी की शाखा थी. कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम समेत अन्य से जमीन लेने की बात तय हुई थी. 5 लाख 76 हजार रुपये का भुगतान भी कंपनी में किया था. उस समय रजिस्ट्री नहीं की गई.

करेली स्थित आवास पर संपत्ति कुर्की का नोटिस

बता दें कि शाइन सिटी के नाम पर निवेशकों से 68 हजार करोड़ की ठगी की गई थी. ये मामला दो साल पुराना है. इससे पहले 17 नवंबर 2024 को रियल स्टेट कंपनी शाइन सिटी मामले में सीएमडी राशिद पर जांच एजेंसियों ने एक्शन लिया था. निवेशकों के साथ 68 हजार करोड़ से ज्यादा के फर्जीवाड़ा को लेकर राशिद नसीम के करेली स्थित आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था. आईओडब्ल्यू (IOW) कानपुर की टीम ने मुनादी कराकर ये नोटिस चस्पा किया था.