रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली में आयोजित इंवेस्टर्स समिट 2024 में भाग लिया, जिसमें देशभर के करीब 150 उद्योगपति शामिल हुए। समिट के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की नई उद्योग नीति 2024 के बारे में जानकारी दी, जिसे देशभर से पहुंचे उद्योगपतियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। छत्तीसगढ़ लौटने के बाद सीएम साय ने इंवेस्टर्स समिट के बारे में जानकारी साझा की साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए भाषण पर विपक्षी दलों के आरोपों का भी करारा जवाब दिया।
सीएम साय ने बताया कि इंवेस्टर्स समिट के दौरान छत्तीसगढ़ में करीब 15 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश की सहमति बनी है, इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि यह निवेश भविष्य में राज्य के उद्योग क्षेत्र को और अधिक सशक्त करेगा और आने वाले समय में अन्य निवेशक भी छत्तीसगढ़ में निवेश करने के लिए आएंगे।
CM साय ने विपक्ष को दिया करारा जवाब
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए भाषण पर विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विपक्षी दलों के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, जबकि उन्होंने जीवनभर उन्हें अपमानित किया है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब की तस्वीर पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में लगाने नहीं दी, उन्हें मंत्रीमंडल से हटाया और भारत रत्न से भी वंचित किया। मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने जितना सम्मान अंबेडकर को दिया, उतना कांग्रेस ने कभी नहीं दिया और उनके चुनावी जीवन में भी उनका विरोध किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें