मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड निवेशकों की राशि लौटाने के न्याय योजना के तहत निवेशकों को उनकी राशि उन्हें वापस सौंपी है. कई निवेशक ऐसे थे जिन्होंने अपने जीवनभर की कमाई चिटफंड कंपनी में लगा दी थी, ताकि आज की बचत उनके भविष्य की कमाई बन सके. चिटफंड कंपनियों के झांसे मे आकर अपनी पूरी कमाई गंवा चुके लाखों निवेशकों ने कभी नहीं सोचा था कि ये पैसे उन्हें वापस भी मिलेंगे. लेकिन सीएम भूपेश बघेल की दूरदर्शी सोच से न सिर्फ पीड़ितों को उनकी राशि वापस मिल रही है, बल्कि दोषियों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के निवेशक रामचंद्र निषाद बताते हैं कि उनके पिता ने अपने जीवन की पूरी कमाई 14 लाख रुपये चिटफंड कंपनी में निवेश कर दी थी. उनके परिवार के पास कुछ नहीं बचा था. आज उनके खाते में 4 लाख 18 हजार रुपये वापस आए हैं. इसी तरह मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के रहन वाले रामनरेश पटेल ने मुख्यमंत्री से कहा कि आज जो पैसे उनके खाते में आए हैं उन्हें देखकर मेरी आंखों में खुशी के आंसू हैं और मैं जीवन भर आपका आभारी रहूंगा.

धमतरी की रहने वाली शशि सोनी को उनके पैसे वापस मिले. इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आपकी वजह से आज मुझे दूसरा जन्म मिला है. मैं तो बेटी की पढ़ाई के लिए कर्ज में डूबी हुई थी. चिटफंड कंपनी के झांसे में आकर मैनें 15 लाख रुपये गंवा दिए थे. आज आपकी वजह से मुझे 8 लाख 55 हजार रुपये वापस मिल गए हैं. मैं इन पैसों से अपना कर्ज उतार दूंगी और अब अपनी बेटी को निश्चिंत होकर पढ़ा सकूंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें