कुमार इंदर, जबलपुर। हमेशा से विवादों में रहने वाला जबलपुर नगर निगम (Jabalpur nagar nigam) इस बार फिर से चर्चा में बना हुआ है। इस बार वे चर्चा नगर निगम के द्वारा नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर छपवाए गए आमंत्रण पत्र को लेकर है। दरअसल नगर निगम ने जो आमंत्रण पत्र छपवाया है। उसमे विधायक इंदु सुशील तिवारी (BJP MLA Sushil Tiwari) को पूर्व क्षेत्र से विधायक बताया है।

EXCLUSIVE: जबलपुर नगर निगम का जितने का बजट नहीं उतने का कर्जा, फिर भी दो-दो बार शपथ ग्रहण समारोह करवा रहा निगम, अधिकारी बोले- ज्यादा नहीं सिर्फ 5 लाख होगा खर्च

8 अगस्त को बीजेपी जबलपुर नगर निगम में जीते अपने पार्षदों के लिए अलग से शपथ ग्रहण समारोह कर रही है। इसके लिए बकायदा आमंत्रण पत्र भी छपवाए गए हैं। इस आमंत्रण पत्र में बीजेपी ने पनागर विधानसभा से आने वाले बीजेपी विधायक सुशील तिवारी, इंदु की विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधानसभा दर्शाई है। बीजेपी का यह आमंत्रण पत्र शहर में हंसी का पात्र बन रहा है। इस आमंत्रण पत्र के सामने आने के बाद लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या आने वाले वक्त में सुशील तिवारी कहीं पूर्व विधानसभा से किस्मत तो नहीं आजमाने का रहे हैं। आपको बता दें कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया आते हैं।

दंपति ने किया सुसाइडः पहले पत्नी ने खाया जहर फिर पति ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट नहीं होने से कारणों में उलझी पुलिस, दो बच्चियां हुई अनाथ

पहले से शपथ ग्रहण की उलझन उस पर से ये झोल

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पहले ही बीजेपी, कांग्रेस आपस में उलझी हुई है। उस पर से नगर निगम का ये झोल बीजेपी की और ज्यादा किरकिरी करा रहा है। आपको बता दे कि, शहर सरकार के लिए नवनिर्वाचित पार्षदों का कल शपथ ग्रहण रखा गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कमलनाथ भी शामिल हो रही है, लेकिन बीजेपी ने इस शपथ ग्रहण समारोह से यह कहकर बाय काट कर दिया है कि, कमलनाथ किसी संवैधानिक दर्जे पर नहीं है। लिहाजा उनकी उपस्थिति में हो रहे इस शपथ ग्रहण में वह शामिल न होकर अगले दिन यानी 8 अगस्त को नगर निगम परिसर में अपना शपथ ग्रहण कर रही है।

MP में चकौड़ा की भाजी ने ली तीन लोगों की जान: मरने वालों में दो बच्चे समेत एक महिला, पांच की हालत गंभीर, पढ़िए पूरी खबर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus