गरियाबंद. लगातार हो रही बारिश से चिंगरापगार वाटरफॉल की खूबसूरती बढ़ गई है, जो लोगों को आकर्षित कर रही है. लेकिन यहां आने वाले लोग मौज-मस्ती के चक्कर में अपनी जान को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा रविवार को देखने को मिला, जहां एक युवक पेड़ की जटा पर लटककर नीचे वाटफॉल में उतरता नजर आया. नीचे चट्टानों पर फिसलन होने के कारण यह हरकत बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी. सिर्फ उस युवक ही नहीं, बल्कि आसपास मौजूद अन्य लोगों के लिए भी यह जोखिम भरा था. इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

घटना का वीडियो आया सामने 

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक पेड़ की जटा से लटका हुआ नजर आ रहा है. वह वाटरफॉल के नीचे उतरने की कोशिश करता है, लेकिन थोड़ी देर बाद उसे कठिनाई होने लगती है. यह देख आसपास मौजूद अन्य लोग भी उसकी ओर बढ़ जाते हैं. वहां मौजूद सभी लोगों की नजरें उसकी इस जानलेवा हरकत पर टिक जाती हैं. नीचे की चट्टानें बेहद फिसलन भरी थीं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रही.

देखें वीडियो

लोगों की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना से चिंगरापगार वाटरफॉल में बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोगों की सुरक्षा पार सवाल खड़े कर दिए हैं. मौके पर न तो कोई सुरक्षा कर्मी तैनात था और न ही पुलिस या प्रशासन की मौजूदगी दिखाई दी .

पुलिसकर्मियों पर होगा एक्शन : एसपी

वायरल वीडियो को लेकर एसपी निखिल राखेचा ने कहा कि चिंगरापगार वाटरफॉल में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाईं गई है. उसके बाद भी अगर इस तरह का वीडियो सामने आ रहा है तो निश्चित ही उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

गजपल्ला वाटरफॉल में भी लापरवाही

चिंगरापगार वाटरफॉल के बाद अब गजपलला वाटरफॉल में भी जानलेवा लापरवाही देखने को मिल रही है। यहां नाबालिगों और युवाओं 70 से 80 फीट ऊंचाई से वाटरफॉल के नीचे छलांग लगा रहे हैं, जो बेहद खतरनाक है. यह वाटरफॉल गरियाबंद रेंज मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर कुईया मूड़ा बिट क्षेत्र में स्थित है. इस जगह से लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें युवक बेधड़क जोखिम उठाते नजर आते हैं. इन खतरनाक हरकतों के चलते किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.

इन खबरों को भी पढ़ें :-

बस्तर में बस हादसा: झपकी में गई दो जानें, ड्राइवर के साथ महिला हेल्पर की हुई मौत…

CG News : मशरूम खाने के बाद परिवार के 4 लोग पड़े बीमार, अस्पताल में इलाज जारी

हाईकोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करना पड़ा अधिवक्ता को भारी, अवमानना नोटिस जारी कर किया तलब…

Breaking News: छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव हुई Income Tax, पड़े छापे

Chhattisgarh News: 400 रुपए किलो बिक रही मौसमी सब्जी खेखसी… इसके फायदों के सामने कीमत कुछ भी नहीं!