राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले मामले में रोज नए नए तथ्य सामने आ रहे हैं। अब इसी कड़ी में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि- मामले में कांग्रेस सरकार की मंत्री की संलिप्ता रही है।

विधानसभा पहुंचने पर बड़ा दावा किया, कहा कि- अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि कांग्रेस की तत्कालीन चिकित्सा मंत्री की संलिप्ता है। जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। कांग्रेस लंबे समय तक सरकार में रही है। कांग्रेस ने जैसा किया उसे वैसा ही नजर आता है। वहीं इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि-नर्सिंग घोटाले समेत हर घोटाले का पर्दाफाश किया जाएगा। सदन के अंदर हर मुद्दे को उठाया जाएगा। पूर्व मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि नर्सिंग फर्जी मामले में विपक्ष जांच की मांग कर रहा है, तो साक्ष्य के आधार पर सरकार जांच कराएगी।

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा -3 तारीख को मध्य प्रदेश सरकार का बजट पेश होगा। मोहन यादव सरकार में सभी वर्गों के लिए बजट में प्रावधान होगा। पूंजीगत व्यापार पर सरकार ने पहले भी जोर दिया है। इस बजट में भी पूंजीगत व्यय में ज्यादा जोर सरकार का रहेगा, सभी योजनाएं चलती रहेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m