अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद घोटाला कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। घोटाले में संलिप्तता के आरोप में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भांजा रतुल पुरी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल काट चुका है और फिलहाल वह जमानत पर है। अब सलमान खुर्शीद और कमलनाथ के बेटे की इस घोटाले में संलिप्तता जांच एजेंसियों के सामने आई है। घोटाले से जुड़े राजीव सक्सेना ने ईडी के सामने दिए बयान में कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का नाम लिया है। वैसे सलमान खुर्शीद ने घोटाले से किसी तरह के संबंध से साफ इन्कार किया है।
गौरतलब है कि मौके की तलाश में बैठी भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोल दिया है।कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सैन्य खरीद घोटालों में कांग्रेस की पुरानी संलिप्तता का हवाला देते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जनता के सामने इसका जवाब देना होगा। अब कांंग्रेेेस को भाजपा के सियासी हमलों का सामना करना पड़ेगा वहीं मध्य प्रदेश में कमलनाथ के लिए मुश्किल और भी बढ़ सकती हैं।