नई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम को आज जमानत दे दी है. जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री को शीर्ष कोर्ट ने दिल्‍ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ जमानत दी है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि पी. चिदंबरम को सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए और गवाहों को प्रभावित नहीं करना चाहिए. चिदंबरम बीते 105 दिन से जेल में बंद थे.

न्यायमूर्ति आर भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की एक पीठ ने 74 वर्षीय पूर्व वित्त मंत्री को जमानत दी है. कांग्रेस नेता चिदंबरम ने उच्चतम न्यायालय से जमानत दिए जाने पर कहा, आखिरकार सच की जीत हुई.

घर में है शादी तो यहां से लें मेहंदी फंक्शन के लिए रोचक Ideas

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्‍हें इस मामले में प्रेस को इंटरव्‍यू या पब्लिक स्‍टेटमेंट नहीं देना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबर को निर्देश दिया कि वह 2 लाख रुपए के जमानती बॉन्‍ड के साथ इतनी ही राशि की दो श्‍योरिटी जमा की. शीर्ष कोर्ट ने कहा कि अदालत से अनुमति लिए बिना चिदंबरम देश से बाहर नहीं जाएंगे.

बता दें कि जस्टिस आर भानुमति, जस्टिए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति ऋषिकेश राय की पीठ ने 28 नवंबर को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी की थी. सुप्रीम कोर्ट ने पी.चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली हाई कोर्ट के 15 नवंबर के आदेश को निरस्त कर दिया था.