रायपुर। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में अपनी एनुअल जनरल मीटिंग बुलाई. मीटिंग के दौरान लिए गए कई अहम फैसलों से देश में ओलंपिक स्पोर्ट्स के भविष्य के फ्रेमवर्क को आकार मिलने की उम्मीद है.
संबंधित खबर : गरियाबंद में भी प्रश्न पत्र में ‘राम’ का जिक्र, विहिप-बजरंग दल ने खोला मोर्चा, डीपीआई की कार्यशैली पर उठ रहे गंभीर सवाल…

छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया ने IOA एनुअल जनरल असेंबली में हिस्सा लिया और IOA की प्रेसिडेंट डॉ. पीटी उषा से पर्सनली मुलाकात की. डॉ. सिसोदिया ने बताया कि मीटिंग के दौरान IOA ने स्पोर्ट्स और एथलीट्स के हित में अहम फैसले लिए, जिसमें हर स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन को सालाना 10 लाख रुपये की ग्रांट देने का प्रपोज़ल भी शामिल है.
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल ने IOA के अंदर सभी स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन्स के वोटिंग राइट्स को फिर से शुरू करने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने यह प्रपोज़ल चर्चा के लिए पेश किया, जिसे मीटिंग में मौजूद सभी स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन्स के रिप्रेजेंटेटिव्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स और अप्रूवल मिला.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


