ऐपल भारत में उपयोग होने वाले टॉप ब्रांड्स में से एक है. हाल ही में कंपनी ने अपने नए सॉफ्टवेयर अपडेट को पेश किया है. जिसमें कई सारे नए बदलाव लाया है. आज हम बात कर रहे हैं, एक नए फीचर की, जो जल्द ही ऐपल यूजर्स के लिए आ सकता है.
आईफोन यूजर्स को सबसे ज्यादा परेशानी फोन के फॉन्ट बदलने और रिंगटोन को लेकर होती है. कई आईफोन यूजर्स इस बात से नाराज रहते हैं कि वे अपने फोन के फॉन्ट को नहीं बदल पा रहे हैं. इसके अलावा भी कई फीचर्स ऐसे हैं जो एंड्रॉयड यूजर्स को तो मिलते हैं लेकिन आईफोन वालों को नहीं. अब एपल ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़ा अपडेट जारी किया है. एपल ने iOS 16.1.2 का अपडेट जारी किया है जिसके बाद बिना जेलब्रेक किए यूजर्स अपने आईफोन का फॉन्ट बदल सकेंगे.
क्या है नया टूल
एक सॉफ्टवेयर डेवलपर ने एक नया टूल पेश किया है, जो Apple यूजर्स को अपने फोन को जेलब्रेक किए बिना iOS 16 पर अपने iPhone के सिस्टम फॉन्ट को बदलने की अनुमति देगा. MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में, Apple ने iPhone यूजर के लिए कस्टमाइज लेबल में बढ़ोतरी की है, लेकिन एक चीज जो वे नहीं बदलते हैं वह है iPhone का सिस्टम-वाइड फॉन्ट.
डेवलपर झुओवेई झांग ने एक ऐसा टूल बनाया है जो iOS 16 के पिछले वर्जन में सुरक्षा खामियों का फायदा उठाकर आईफोन के सिस्टम-वाइड फॉन्ट को बदल देता है. रिपोर्ट के अनुसार टूल का उपयोग करने और iPhone के सिस्टम-वाइड फॉन्ट को बदलने के लिए इसे iOS 16.1.2 या इससे पहले आने वाले वर्जन में सपोर्ट करना चाहिए, क्योंकि झांग ने iOS 16.2 में सुरक्षा खामी का इस्तेमाल किया था.
फॉन्ट बदलने के लिए 10 विकल्प
नए अपडेट के बाद iPhone के सेटिंग मेन्यू से लेकर म्यूजिक एप, एप स्टोर, मैसेज, कॉन्टेक्ट और वेदर जैसे एप के फॉन्ट को बदला जा सकेगा. नए अपडेट के बाद यूजर्स को फॉन्ट के तौर पर DejaVu Sans Condensed, DejaVu Serif, DejaVu Sans Mono, Go Regular, Go Mono, Fira Sans, Segoe UI, Comic Sans MS और Choco Cooky जैसे विकल्प मिलेंगे. Zhang ने GitHub के जरिए अन्य डेवलपर्स को भी फॉन्ट टेस्ट करने के लिए इनवाइट किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन यूजर्स खुद से अपने फोन का फॉन्ट नहीं बदल सकते हैं.