दिग्गज मोबाइल कंपनी एप्पल (Apple) ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Apple iOS 17 का ऐलान कर दिया है. हालांकि यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम कई सारे iPhone में सपोर्ट नहीं करेगा. एपल ने उन मॉडल्स को लिस्ट कर दिया है जिनमें आईओएस 17 और इसके नए अपडेट काम करेंगे. ऐसे में अगर आप भी आईफोन यूज करते हैं तो आपके लिए भी यह जानना बेहद जरूरी है कि नया आईओएस 17 किन मॉडल्स को सपोर्ट करेगा और किन मॉडल्स को नहीं.

एपल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 की सपोर्ट पाने के लिए आईफोन में कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. नए ओएस की सपोर्ट के लिए आईफोन में कम से कम A12 बायोनिक चिपसेट और उससे बाद का वर्जन होना चाहिए. अगर आप भी इस बात को लेकर टेंशन में हैं कि आपका आईफोन iOS 17 को सपोर्ट करेगा या नहीं तो लिस्ट चेक कर सकते हैं. नीचे iOS 17 को सपोर्ट करने वाले डिवाइस की लिस्ट दी गई है.

इन मॉडल्स में काम करेगा iOS 17

Apple के मुताबिक आईफोन एक्स, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन एसई फर्स्ट जनरेशन और आईफोन एक्स एस मैक्स में नया iOS 17 काम नहीं करेगा. ये सभी फोन लगभग 5 साल से अधिक समय से हैं, जो कि iOS अपडेट सपोर्ट के लिए सामान्य कटऑफ टाइमलाइन है. अब जब आप जानते हैं कि किन मॉडलों को iOS 17 अपडेट नहीं मिलेगा, तो यहां उन iPhone की पूरी सूची है जिन्हें अपडेट मिलेगा.

किन आईफोन मॉडल में मिलेगा नया iOS

बता दें, आईओएस 17, वर्तमान में डेवलपर बीटा के रूप में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. ये डाउनलोड केवल डेवलपर अकाउंट वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं. पुराने हैंडसेट जो iOS 17 के साथ कम्पैटिबल हैं में पूरी आईफोन 13 सीरीज, आईफोन 12 सीरीज और आईफोन 11 सीरीज शामिल हैं. इतनी ही नहीं iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट आईफोन Xs, आईफोन Xs Max, आईफोन Xr, आईफोन SE (2020) और हाल ही में आईफोन SE (2022) के लिए भी उपलब्ध होगा.