iOS 26 Update Storage Requirements: एप्पल आज रात से भारत में अपने यूज़र्स के लिए iOS 26 का स्टेबल अपडेट जारी करने जा रहा है. अगर आप भी इस नए अपडेट का इंतजार कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपने iPhone की स्टोरेज चेक कर लें. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iOS 26 को इंस्टॉल करने के लिए कम से कम 8 से 10 GB तक खाली जगह होना ज़रूरी है. अगर आपके फोन में इतना स्पेस नहीं है, तो अपडेट इंस्टॉल करने में दिक्कत आ सकती है.
अब सवाल ये है कि फोन में इतनी जगह निकाली कैसे जाए? घबराइए मत, कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप आराम से अपने iPhone में स्पेस क्लियर कर सकते हैं.
Also Read This: पुराने iPhone भी बदलेंगे पूरी तरह! iOS 26 अपडेट के साथ मिलेगा नया लुक और फीचर्स

iOS 26 Update Storage Requirements
iPhone में स्टोरेज चेक कैसे करें? (iOS 26 Update Storage Requirements)
- सबसे पहले Settings में जाएं.
- इसके बाद General > iPhone Storage पर क्लिक करें.
- यहां आपको पता चल जाएगा कि आपके फोन में कितनी खाली जगह है.
Also Read This: Nothing Phone 3 पर भारी डिस्काउंट: लॉन्च के कुछ महीनों बाद कीमत में 33,000 से ज्यादा की कटौती
iPhone में स्पेस खाली करने के आसान तरीके (iOS 26 Update Storage Requirements)
बड़े ऐप्स डिलीट करें: फोन से ऐसे ऐप्स हटाएं जिनका इस्तेमाल आप कम करते हैं. BGMI जैसी हैवी गेम्स को अनइंस्टॉल करने से भी कई GB स्टोरेज खाली हो सकती है.
फोटो और वीडियो का बैकअप लें: iCloud, Google Photos या किसी एक्सटर्नल ड्राइव में अपनी फोटो और वीडियो सेव कर लें. इससे आपके फोन की काफी मेमोरी खाली हो जाएगी.
कैश और बेकार डेटा हटाएं: WhatsApp जैसे ऐप्स के स्टोरेज मैनेजमेंट में जाकर फालतू फाइल्स, फोटो और वीडियो डिलीट करें. साथ ही अन्य ऐप्स का अनयूज़्ड डेटा हटाकर भी जगह बनाई जा सकती है.
पुराने मैसेज और फाइल्स हटाएं: कई बार फोन में पुराने SMS, डॉक्यूमेंट्स और ऑडियो-वीडियो फाइल्स जमा हो जाती हैं. इन्हें हटाकर भी आप फोन की स्टोरेज हल्की कर सकते हैं.
Also Read This: Vintage Saree Photo Trend: Ghibli और 3D मॉडल के बाद छाया 90’s मूड वाला विंटेज साड़ी फोटो ट्रेंड
अपडेट करते समय ध्यान रखने वाली बातें (iOS 26 Update Storage Requirements)
- iPhone अपडेट करने से पहले डिवाइस में कम से कम 50%–75% बैटरी चार्ज ज़रूर हो.
- इंटरनेट कनेक्शन मजबूत होना चाहिए, वरना अपडेट बीच में रुक सकता है.
- सबसे अहम बात, iOS 26 इंस्टॉल करने से पहले पर्याप्त स्टोरेज ज़रूर खाली कर लें.
इस तरह, कुछ मिनट का मैनेजमेंट करके आप अपने फोन को iOS 26 अपडेट के लिए तैयार कर सकते हैं और बिना किसी दिक्कत के नए फीचर्स का आनंद ले सकते हैं.
Also Read This: सहारा निवेशकों के खाते में आएंगे 5000 करोड़! जानिए कब और कैसे मिलेगा आपका पैसा, एक क्लिक में आसान प्रक्रिया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें