दिल्ली. आईपीएल का सीजन 11 शुरु होने वाला है. जिसके लिए आज नीलामी की प्रोसेस भी शुरु हो गई है. खास बात ये है कि इस नीलामी में एक के बाद एक चौंकाने वाली बातें होनी शुरु हो गई.
दरअसल दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को किसी फ्रैंचाइजी ने खरीदा ही नहीं. जहां अब तक सबसे महंगी बोली बेन स्टोक्स की लगी. उन्हों राजस्थान रायल्स ने 12.50 करोड़ में खरीद लिया. वहीं अश्विन को पंजाब ने सात करोड़ साठ लाख में खरीदा. केरोन पोलार्ड की कीमत 5 करोड़ 40 लाख लगी तो मिशेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 करोड़ में खऱीद लिया. शिखर धवन को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीद लिया. फिलहाल सारी फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियें को काफी महंगी कीमत पर हायर कर रही हैं जिससे लगता है कि देशी खिलाड़ियों के मुकाबले विदेशी खिलाड़ी पैसा कमाने के मामले में बाजी मारने वाले हैं, इस साल के आईपीएल में.
वैसे ये शुरुआती नीलामी का दौर है. ये नीलामी आज औऱ कल दो दिन चलेगी. जैसे जैसे इस आईपीएल की नीलामी आगे बढ़ेगी हम आपको जानकारियों से रुबरू कराते रहेंगे.