नई दिल्ली। आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का बहुत ही ज्यादा क्रेज है. लोग हर कुछ ऑनलाइन ही खरीदना चाहते हैं. इससे उनकी मुश्किल बेहद ही आसान हो गई है. लोगों को बहुत ही भरोसा रहता है कि ऑनलाइन शॉपिंग से कोई भी चीज सही ही आएगी. लेकिन केरल के एक शख्स के साथ ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon ने बहुत ही बड़ा धोखा कर दिया है.
केरल के निवासी नूरूल अमीन ने 12 अक्टूबर को Amazon से iPhone 12 ऑर्डर किया था. उन्होंने अपने अमेजन पे कार्ड का उपयोग करके इसके लिए 70,900 /- का भुगतान किया था. उन्हे 15 अक्टूबर को अपना ऑर्डर मिला था. नुरूल ने यह पैकेट अमेजन डिलीवरी पार्टनर के सामने बॉक्स खोला और उसका वीडियो भी शूट किया. लेकिन नुरूल ने जब अपना पार्सल खोला तो उनके छक्के ही छूट गए. मोबाइल की जगह पैकेट में एक कपड़े धोने का साबुन और एक 5 रूपए का सिक्का मिला.
नूरुल अमीन ने तुरंत अमेज़न कस्टमर केयर को फोन किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. साइबर पुलिस स्टेशन को जांच शुरू करने के बाद पता चला कि झारखंड में किसी ने 25 सितंबर से आईफोन का इस्तेमाल किया था. जो फोन 15 दिन पहले अमीन ने बुक किया था.
“जांच दल के एक अधिकारी ने कहा, हमने अमेज़न के अधिकारियों और तेलंगाना स्थित विक्रेता से संपर्क किया. इस साल 25 सितंबर से झारखंड में फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, भले ही ऑर्डर अक्टूबर में दिया गया था. जब हमने विक्रेता से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि फोन स्टॉक से बाहर था और नूरुल द्वारा भुगतान की गई राशि वापस कर दी जाएगी. ”