iphone 15 Launch Date India: नई दिल्ली. भारत धीरे-धीरे आईफोन बनाने के लिए एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र के रूप में उभर रहा है. आईफोन निर्माता एप्पल अपने नए आईफोन 15 (iphone 15) के स्थानीय लॉन्च को लेकर एक नई योजना बना रही है.
एप्पल 12 सितंबर को फॉक्सकॉन के चेन्नई प्लांट में बने आईफोन 15 (iphone 15) को लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है या संभव है आईफोन 15 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने के कुछ ही दिनों के अंदर भारत में लॉन्च किया जा सकता है. पिछले साल एप्पल के चेन्नई स्थित फॉक्सकॉन प्लांट ने वैश्विक स्तर पर आईफोन 14 लॉन्च होने के 10 दिनों के भीतर इस फोन को बनाना शुरू कर दिया था.
इस साल यह अंतराल कुछ ही दिनों का रह सकता है क्योंकि आईफोन 15 के बड़े पैमाने पर उत्पादन की सभी तैयारियां अच्छी तरह से चल रही हैं. एप्पल को उम्मीद है कि भारत में बने नए डिवाइस शुरुआत में स्थानीय बाजार की जरूरतों को पूरा करेंगे.