iPhone यूजर्स बेसब्री से iPhone 15 Series का इंतजार कर रहे हैं. इसकी लॉन्चिंग की अधिकृत तारीख अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन नए मॉडल को लेकर कुछ लीक्स सामने आए हैं, जिससे यूजर्स की बेसब्री और बढ़ने लगी है. खासकर अपने कैमरे की क्वालिटी और कई बेहतरीन फीचर के लिए यूजर्स के दिल में अलग जगह बनाने वाले iPhone में इस बार भी नई सीरीज में कुछ खास चीजें देखने को मिलेंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 15 Pro Max में इस बार फोल्डिंग कैमरा लेंस मिलने जा रहा है. iPhone 15 सीरीज के अंतर्गत लॉन्च किए जाने वाले इस हैंडसेट में पेरीस्कोप फोल्डिंग जूम कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. हालांकि यह जानकर थोड़ी मायूसी हो सकती है कि यह केवल टॉप एंड आईफोन मॉडल तक ही सीमित हो सकता है.
बता दें कि Apple इनसाइडर की रिपोर्ट में Folding Zoom Camera सिस्टम पिछले साल लॉन्च हुई आईफोन 14 सीरीज में देने वाली थी, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. अब इंडस्ट्री से जुड़े कुछ सूत्रों का कहना है कि मोबाइल कैमरा मॉड्यूल सप्लायर LG Innotek और कैमरा मॉड्यूल पार्ट्स मेकर Jahwa Electronics दोनों ही कंपनियां iPhone 15 Pro Max के लिए इस सिस्टम को उपलब्ध कराएंगी.
हालांकि फोल्डिंग कैमरा होने से फोन के एक्टीरियर पर कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. ना ही कैमरा बंंपर कम होगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी मिरर या फिर प्रिज्म का इस्तेमाल कर सकती है जो पेरीस्कोप का काम करेगा. बता दें कि एक रिपोर्ट में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल में हेप्टिक फीडबैक के साथ सोलिड-स्टेट बटन और टाइटेनियम फ्रेम के साथ ज्यादा रैम का जिक्र था.
- Gay डेटिंग ऐप पर चल रहा था ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल : न्यूड वीडियो बनाकर करते थे टॉर्चर, पुलिस ने चार आरोपी को दबोचा
- मुक्तसर : चंडीगढ़ पोलो क्लब करेगा माघी मेले में “पोलो एग्जीबिशन मैच” की मेजबानी
- Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले AAP ने की 8 सदस्यीय ‘सनातन सेवा समिति’ की घोषणा
- Rajasthan News: बारां में 6 महीने की बच्ची HMPV पॉजिटिव; सर्दी, खांसी और बुखार से थी पीड़ित
- Bihar News: बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, सीएम नीतीश की अध्यक्षता में लिए गए बड़े फैसले