Apple अब iPhone 15 में एक बेहतरीन कैमरा सिस्टम देने के लिए बड़ा अपग्रेड कर सकता है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस साल की शुरुआत में Apple ने iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max पर बिल्कुल नए 48MP कैमरा सेंसर की घोषणा की, जो कम रोशनी में बेहतर डिटेल और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ काम करता है.

एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी के आगामी iPhone 15 मॉडल Sony के लेटेस्ट इमेज सेंसर (latest image sensor) से लैस होंगे. निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनी सेमीकंडक्टर सॉल्यूशंस ने नया इमेज सेंसर विकसित किया है और ऐपल सहित अन्य स्मार्टफोन निर्माताओं को शिपिंग करना शुरू कर दिया. ऐसे में अपकमिंग आईफोन में नए इमेज सेंसर को शामिल करना सोनी के लिए फायदेमंद होगा.

सोनी का नया इमेज सेंसर पुराने सेंसर की तुलना में हर पिक्सेल में सेचुरेशन सिग्नल स्तर को लगभग दोगुना कर देता है. दूसरे शब्दों में कहें तो सेंसर ज्यादा लाइट को कैप्चर कर सकते हैं और कुछ सेटिंग्स में ओवरएक्सपोजर या अंडरएक्सपोजर को भी कम कर सकते हैं, जिससे स्मार्टफोन कैमरा स्पष्ट रूप से किसी व्यक्ति के चेहरे की तस्वीर ले सकता है, भले ही वह एक मजबूत बैकलाइट के साथ क्यों ना हो.

iPhone 15 में होंगे ये बदलाव

इसके पहले अक्टूबर में यह बताया गया था कि iPhone 15 सीरीज में चार मॉडल शामिल होंगे, जिनमें iPhone 14 की तुलना में कई बड़े अंतर होंगे. इनमें से सभी फोन में USB-C चार्जिंग पोर्ट होगा. Apple अपने 2023 iPhone 15 रेंज के लिए चार मॉडल तैयार करेगा.

Apple के एनालिस्ट मिंग-ची कू के अनुसार, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल में 3.2 USB और थंडरबोल्ट 3 सपोर्ट के साथ एक USB-C पोर्ट की सुविधा दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, थंडरबोल्ट 3 पोर्ट में 40 जीबीपीएस की बैंडविड्थ सुविधा मिलेगी. थंडरबोल्ट पोर्ट सपोर्ट से उम्मीद है कि वो अपनी अच्छी परफॉर्मेंस दे और तेज डेटा ट्रांसफर दे. जो यूजर्स को बड़ी फाइलें ट्रांसफर करने की सुविधा देगा.