iPhone 17 Air Titanium Frame: Apple इस साल सितंबर के दूसरे हफ्ते में अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर सकता है. इस बार कंपनी कुछ बड़े बदलाव करने जा रही है, जिनमें सबसे बड़ा बदलाव फोन के फ्रेम मटेरियल को लेकर सामने आया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Air मॉडल को टाइटेनियम फ्रेम के साथ लाया जाएगा, जबकि बाकी iPhone 17 मॉडल्स, जैसे कि iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Also Read This: ‘बेटा बहुत बड़ा मिशन पूरा करके लौटा…’, शुभांशु शुक्ला की घर वापसी पर भावुक हुए माता-पिता, मां ने कहा- भगवान से लगातार कर रही थी प्रार्थना

iPhone 17 Air Titanium Frame

iPhone 17 Air Titanium Frame

Also Read This: टेक्नोलॉजी का नया अवतार : एडवोकेट विवेक सारस्वत ने लॉन्च किया “विवेक चैटबॉट”, अब व्यापारियों को GST से जुड़े हर सवालों का मिलेगा जवाब

iPhone 17 Air में मिलेगा टाइटेनियम, बाकी में एल्युमिनियम

MacRumors की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टेक एनालिस्ट Jeff Pu के अनुसार Apple इस बार केवल iPhone 17 Air में ही टाइटेनियम फ्रेम देगा. यह फोन पिछले साल के iPhone 16 Plus की जगह लेगा और इसका डिजाइन काफी पतला यानी स्लिम होने वाला है.

टाइटेनियम फ्रेम फोन को मजबूत बनाता है, और खासतौर पर जब डिज़ाइन पतला हो, तो इसकी जरूरत और बढ़ जाती है. हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एल्युमिनियम टाइटेनियम से हल्का होता है, जिससे वह भी एक बेहतर विकल्प हो सकता था.

Also Read This: YouTube का बड़ा तोहफा! छोटे क्रिएटर्स को मिलेगा ज्यादा व्यू, भारत में लॉन्च हुआ Hype फीचर

हर मॉडल का अलग होगा लुक और साइज (iPhone 17 Air Titanium Frame)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज के हर मॉडल का डिज़ाइन अलग होगा. iPhone 17 Air में 6.5-इंच की स्क्रीन मिल सकती है, जबकि iPhone 17 और 17 Pro में 6.3-इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है. iPhone 17 Pro Max में सबसे बड़ा 6.9-इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है.

Also Read This: Shubhanshu Shukla Return LIVE : ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकले शुभांशु शुक्ला, चेहरे पर दिखी गर्व की मुस्कान.. देखें पहली तस्वीर

नई चिप और ज़्यादा रैम (iPhone 17 Air Titanium Frame)

iPhone 17 और iPhone 17 Air में Apple की नई A19 चिप दी जा सकती है, जिसके साथ 8GB RAM होगी. वहीं, iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स में A19 Pro चिप दी जाएगी, जो 12GB RAM के साथ आएगी.

कब हो सकता है लॉन्च? (iPhone 17 Air Titanium Frame)

ऐसा माना जा रहा है कि Apple अपने नए iPhone 17 मॉडल्स को 8 से 12 सितंबर के बीच लॉन्च कर सकता है. हालांकि, कंपनी की ओर से फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Also Read This: Shubhanshu Shukla Return LIVE : ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकले शुभांशु शुक्ला, चेहरे पर दिखी गर्व की मुस्कान.. देखें पहली तस्वीर