एप्पल आईफोन (iPhone) को लेकर लगातार नई रिपोर्ट सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इस बार यह खबर उन यूजर्स के लिए है. जो आईफोन के नॉन प्रो वर्जन खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी रख रहे हैं. इस बार नया अपडेट एपल के iPhone 17 और 17 Plus को लेकर आ रहा है.
LTPO डिस्प्ले की खास बात
Apple, iPhone 17 और 17 Plus में 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले के साथ ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करने के लिए तैयार है, यह फीचर पहले महंगे मॉडल में ही सीमित था. आगामी iPhone 17 सीरीज में LTPO OLED पैनल मिलना बड़ा बदलाव है. ये पैनल सिर्फ स्मूथ स्क्रॉलिंग या ज्यादा डायनेमिक विजुअल ही नहीं प्रदान करेंगे. बल्कि ये ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फंक्शन का भी सपोर्ट करेंगे. रिफ्रेश रेट को 1Hz तक एडजेस्ट करने की पैनल की कैपेसिटी से बैटरी को खत्म किए बिना जरूरी जानकारी दिखेगी.
बैटरी की खपत होगी कम
पिछले साल आई iPhone 15 सीरीज में Super Ratina डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले फोन की बैटरी की ज्यादा खपत करता है. कंपनी इसके अलावा प्रो मॉडल्स को छोड़कर दोनों बेसिक मॉडल के कई और हार्डवेयर फीचर में बदलाव कर सकती है, जिसकी वजह से फोन की कीमत कम हो सकती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें