एप्पल की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज आईफोन 15 (iPhone 15) का प्रोडक्शन तमिलनाडु में शुरू हो रहा है. यानी यह डिवाइस मेड इन इंडिया होने वाला है. तमिलनाडु स्थित कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ने आईफोन 15 का प्रोडक्शन कर दिया है. कंपनी ने श्रीपेरुमबुदुर में बने प्लांट में इसके शिपमेंट की तैयारी भी शुरू कर दी है. बता दें कि एप्पल आईफोन 15 सीरीज को अगले महीने लॉन्च कर सकती है.
iPhone 15 के प्रॉडक्शन शुरू होने की खबर तब आई है जब एप्पल ने फॉक्सकॉन के साथ ही मिलकर Apple Airpods बनाने को लेकर भी डील की है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि फॉक्सकॉन ने हैदराबाद संयंत्र के लिए 40 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है. दिसंबर 2024 तक यहां बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘ फॉक्सकॉन की हैदराबाद फैक्टरी में एयरपॉड बनाए जाएंगे. दिसंबर तक फैक्टरी में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है.’’
iPhone 15 जल्दी आएगा मार्केट में
इस बार समय डेडलाइन को लगभग एक महीने पहले कर दिया गया है, ताकि स्थानीय रूप से असेंबल किया गया ‘iphone 15’ त्योहारी सीजन से ठीक पहले वैश्विक स्तर पर देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सके, साथ ही तेजी से निर्यात भी किया जा सके. इस महीने की शुरुआत में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने घोषणा की थी कि कंपनी ने आईफोन की मजबूत बिक्री के कारण भारत में जून तिमाही में रिकॉर्ड बनाया है.
iPhone 14 का प्रोडक्शन कब हुआ था भारत में शुरू
iPhone 14 सीरीज की बात करें तो आईफोन की इस सीरीज को लॉन्चिंग के ठीक तीन महीने बाद भारत में बनाना शुरू किया गया था. इस बार भी कंपनी iPhone 15 के लिए तेजी से काम करना चाहती है. माना जा रहा है कि एपल अपने ग्राहकों के लिए iPhone 15 सीरीज को 12 सितम्बर को लॉन्च करने जा रही है. ऐसे में फॉक्सकॉन भारतीय बाजारों में लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही नई आईफोन सीरीज को पेश कर सकती है. पिछले साल तक भारत में iPhone असेंबली सीमित थी. इसके आउटपुट में छह से नौ महीने की देरी होती थी. iPhone 14 के बाद से यह अंतर कुछ कम हो गया है. आखिरी मार्च तक iPhone का 7 प्रतिशत प्रोडक्शन देश के बाहर से हो रहा था.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें