रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 11 हजार 500 रूपए नगदी, करीब 1 लाख 1500 रूपए की सट्टा पट्टी और 3 नग मोबाइल जब्त किया है. यह सट्टा पट्टी चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब के बीच चल रहे मैच में लगाया गया था. पुलिस मोबाइल के आधार पर ग्राहकों की खोजबीन कर रही है. मामला डीडी नगर थाने इलाके का है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आईपीएल क्रिकेट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब के मैच में आरोपी भावेश झा निवासी सेक्टर 3 सीनियर एमआईजी/53 डीडी नगर में क्रिकेट सट्टा खेला रहा हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर रंगे हाथों पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 140/19 धारा 4(क) जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया है. फिलहाल पुलिस सट्टाबाजों पर कड़ी निगरानी रख रही है.