स्पोर्ट्स डेस्क– इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-11 की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है। जहां पहला ही मुकाबला हाईवोल्टेज होने वाला है मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले हर बार की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन-11 की भव्य ओपनिंग सेरेमनी होगी।

ओपनिंग सेरेमनी
आईपीएल के भव्य ओपनिंग सेरेमनी की तैयारी है। आईपीएल सीजन-11 का रंगारंग आगाज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है। हलांकि अभी आधिकारिक तौर पर ज्यादा कुछ क्लीयर नहीं किया गया है। लेकिन खबर ऐसी आ रही है कि बॉलीवुड के कई बड़े स्टार ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेर सकते हैं।

ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे ये कप्तान
आईपीएल में अक्सर देखा जाता है कि ओपनिंग सेरेमनी में सभी फ्रेचाईजी टीमों के कप्तान शामिल होते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है। क्योंकि इस बार दूसरे ही दिन 4 टीमों के मुकाबले हैं जिसे देखते हुए इस बार जिस टीम का मैच है उसी टीम के कप्तान शामिल हो रहे हैं। मतलब साफ है इस बार मुबंई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और एम एस धोनी ही ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे। इसके अलावा किसी भी फ्रेंचाईजी टीम के कप्तान वहां मौजूद नहीं रहेंगे।

मुंबई के वानखेड़े में होगा मुकाबला
आईपीएल सीजन-11 का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे, तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी एम एस धोनी।

आईपीएल सीजन-11
आईपीएल सीजन-11 की शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है। जिसमें 8 फ्रेंचाईजी टीमें शामिल हो रही हैं, इस बार दो फ्रेंचाईजी टीम 2 साल बैन के बाद वापसी कर रही हैं। जिसमें राजस्थान रॉयल्स, और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शामिल है।आईपीएल सीजन-11 का फाइनल मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा। फाइनल मैच भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।