स्पोर्ट्स डेस्क– इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 में मुकाबलों की शुरुआत तो 7 अप्रैल से हो रही है, लेकिन सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार के आईपीएल में दो टीमें तो 2 साल बैन के बाद वापसी कर रही हैं, दोनों ही टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई हैं, ऐसे में उनके प्रदर्शन पर भी सबकी नजर रहेगी। तो वहीं इस आईपीएल में बहुत से खिलाड़ी इधर से उधर नजर आने वाले हैं, क्योंकि ऑक्शन भी इस बार नए सिरे से हुआ है। ऐसे में क्रिकेट फैंस के भी दिलो दिमाग में यही चल रहा है कि क्या बदले हुए खिलाड़ियों के साथ टीम बेहतर खेल दिखा पाएंगी, इतना ही नहीं इस बार के आईपीलए में कई नए कप्तान भी नजर आने वाले हैं, जिनके लीडरशिप पर भी सबकी नजर रहेगी।

चेन्नई सुपरकिंग्स
आईपीएल सीजन-11 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 2 साल बैन के बाद वापसी कर रही है। टीम की कमान एक बार फिर से एम एस धोनी ही संभाल रहे हैं, जहां हर किसी की नजर माही की मैजिकल कप्तानी पर रहेगी। माही को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 15 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। अब देखना ये है कि माही की कप्तानी में क्या एक बार फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम चैंपियनों वाला खेल दिखा पाती है या नहीं।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम में भी स्टार खिलाड़ियों की भरमार है और इस टीम के कप्तान विराट कोहली हैं, इस बार रॉयल चैलेंजर्स की टीम में क्रिस गेल नहीं हैं, वो दूसरी टीम से खेलेंगे। लेकिन इसके बाद भी विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम में चैंपियन और टी-20 के स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम ने विराट कोहली को 17 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम भी दो साल बैन के बाद वापसी कर रही है इस टीम में शुरुआत से ही बहुत उथल पुथल देखने को मिल रही है। पहले टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान स्टीवन स्मिथ को आईपीएल से ही बाहर होना पड़ा, और अभी इन्हीं की टीम के एक ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जुड़ सके हैं क्योंकि पासपोर्ट गुम गया है। अभी टीम से जुड़ने में एक हफ्ते का समय उन्हें और लग जाएगा। टीम की कप्तानी इस बार अजिंक्या रहाणे कर रहे हैं। पहली बार आईपीएल में फुल कप्तान के तौर पर नजर आने वाले हैं। हलांकि हर बार रहाणे का आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहता है लेकिन अब देखना ये है कि बतौर कप्तान वो कैसा खेल दिखाते हैं। रहाणे को राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

मुंबई इंडियंस
चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस में भी दिग्गजों की भरमार है, इस टीम की कप्तानी पहले की तरह रोहित शर्मा ही कर रहे हैं, जो कप्तानी मिलने के बाद और खतरनाक खिलाड़ी हो गए हैं। और टीम के लिए लगातार बेहतर कर रहे हैं। इस बार मुंबई की टीम में भी कुछ नए खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। इस बार मुंबई की टीम में हरभजन सिंह नहीं हैं। रोहित शर्मा को मुंबई की टीम ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा है। अब देखना ये है कि क्या इस बार फिर से मुंबई की टीम चैंपियनों की तरह खेल पाएगी, क्या रोहित की कप्तानी एक बार फिर से चल निकलेगी।

दिल्ली डेयरडेविल्स
वैसे दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आईपीएल में सबसे अनलकी टीम मानी जाती है क्योंकि अबतक ये टीम एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है। इतना ही नहीं टीम में खिलाड़ी तो एक से एक रहते हैं लेकिन बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इस दिल्ली की टीम को चैंपियन बनाने के लिए गौतम गंभीर टीम में शामिल हुए हैं। ये वही गौतम गंभीर हैं जो कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी करते हुए उन्हें चैंपियन बना चुके हैं। और अब दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान बनाए गए हैं। गौतम गंभीर से इस टीम को उम्मीदें भी बहुत रहेंगी। गंभीर को दिल्ली की टीम ने महज 2.8 करोड़ रुपए में खरीदा है। मौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे कम कीमत के कप्तान हैं। लेकिन खिलाड़ी काफी काम के हैं। अब देखना ये है कि गौतम गंभीर की कप्तानी में दिल्ली की टीम चैंपियन बन पाती है या नहीं।

कोलकाता नाइटराइडर्स
कोलकाता नाइटराइडर्स एक ऐसी टीम है जो हमेशा चैंपियंस की तरह खेलती है। लेकिन इस बार इस टीम में भी बहुत कुछ बदला –बदला नजर आने वाला है। क्योंकि गौतम गंभीर इस टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। इस बार गौतम गंभीर दिल्ली की टीम में हैं, कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी दिनेश कार्तिक को सौंपी गई है। आईपीएल में कई टीमों से खेल चुके कार्तिक पहली बार कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में शामिल हुए हैं। और कप्तान भी बनाए गए हैं। दिनेश कार्तिक को कोलकाता की टीम ने 7.4 करोड़ रुपए में खरीदा है। दिनेश कार्तिक पर कप्तानी करते हुए दबाव भी रहेगा, आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं, तो वहीं गौतम गंभीर की कप्तानी से भी दिनेश कार्तिक के कप्तानी की तुलना होगी। कोलकाता नाइटराइडर्स के फैंस दिनेश कार्तिक से गंभीर से भी ज्यादा बेहतर की उम्मीद करेंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम तो इस बार पूरी तरह से नई नजर आ रही है। इस टीम में इस बार सबकुछ बदल गया है। टीम में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम की कप्तानी आर अश्विन करेंगे, अश्विन पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, उन पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। आर अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 7.6 करोड़ रुपए में खरीदा है। इस टीम में क्रिस गेल, युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। तो वहीं सहवाग जैस मार्गदर्शक जुड़े हुए हैं। अब तो बस सबकी नजर इस पर है कि नए कप्तान, नए खिलाड़ियों के साथ किंग्स इलेवन पंजाब की किस्मत बदल पाती है या नहीं।

सनराइजर्स हैदराबाद
इस टीम में भी बहुत कुछ अचानक बदला है टीम के चैंपियन कप्तान डेविड वार्नर इस बार आईपीएल में नहीं होंगे उन पर एक साल का बैन लगा हुआ है। वार्नर सनराइजर्स टीम के कप्तान थे। लेकिन बैन लगने के बाद उन्हें आईपीएल से ही बाहर कर दिया गया। और आनन फानन में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को कप्तानी सौंपी गई। यहां केन विलियम्सन के सामने भी बेहतर खेल दिखाने की जिम्मेदारी होगी। तो वहीं कप्तानी में भी बेहतर करना होगा। क्योंकि कप्तानी में वार्नर से तुलना होगी। अब देखना ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम वार्नर के अचानक टीम से हटने के बाद क्या उसी स्टाइल में चैंपियंस की तरह खेल दिखा पाती है या नहीं।