स्पोर्ट्स डेस्क- सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में युवा लेग स्पिनर प्रयास रे बर्मन ने इतिहास रच दिया है. 16 साल के प्रयास रे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया. प्रयास ने 16 साल 157 दिन की दुनिया की नंबर वन लिग मैच में अपना पहला मैच खेला. वह आईपीएल में कम उम्र में डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं.
प्रयास ने अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान(जादरान) को पीछे छोड़ दिया है. मुजीब उर रहमान ने 2018 में डेब्यू किया था. उन्होंने 17 साल 11 दिन की उम्र में अपना पहला मैच खेला था. सरफराज खान ने 2015 में 17 साल 177 दिन व वॉशिंगटन सुंदर ने 2017 में 17 साल 199 दिन में डेब्यू किया था.
गौरतलब है कि प्रयास रे बर्मन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा है. 16 साल के प्रयास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ड्रेसिंग रूम कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधरों के साथ साझा कर रहे हैं. उन्हें इन दिग्गजों से बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिल रहा है. बंगाल की ओर से खेलने वाले प्रयास रे बर्मन ने अब तक लिस्ट-ए के 9 मैचों में 11 विकेट चटका चुके हैं.