गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया। रायगढ़ जिले के खरसिया में एक बार फिर आईपीएल सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की गई. शनिवार को प्रशिक्षु आईपीएस पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में 6 स्थानों पर दबिश दी गई. इस दौरान मौके पर तीन सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया. आरोपियों के कब्जे से नकदी, तीन मोबाइल, टीवी और लाखों का सट्टा पट्टा जब्त किया.
कुछ दिनों से आईपीएल सट्टेबाजी की सूचना मिलने पर आज एसडीओपी द्वारा सुनियोजित तरीके से कार्यवाही के लिए पुलिस चौकी व थाना खरसिया स्टाफ की 6 टीम बनाए. टीम द्वारा एक के बाद एक 6 स्थानों पर दबिश दिया, जिनमें पुष्कर शर्मा प्रशिक्षु आईपीएस के नेतृत्व में तीन स्थानों में दोपहर के आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच पर सट्टा खिलाते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से नकदी 93 हजार 250, 3 एंड्राइड मोबाइल, एक एलईडी टीवी व करीब 45 लाख रुपए का सट्टा डिटेल जब्त किया गया. खरसिया पुलिस आरोपियों पर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
ये आरोपी सट्टा खिलाते पकड़े गए-
1. आलोक अग्रवाल पिता गजानंद अग्रवाल मौहापाली रोड खरसिया.
2. सतीश गोयल पिता महावीर प्रसाद गोयल गोविंद कालोनी खरसिया.
3. अजय कुमार अग्रवाल स्व गौरी शंकर अग्रवाल डभरा रोड खरसिया.