स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा, मैच काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि मैच दो ऐसी टीमों के बीच में है, जो युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है, मुकाबला दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी पिछली हार का बदला दिल्ली कैपिटल्स की टीम से लेना चाहेगी, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछली मैच में मिली शिकस्त से उबरना चाहेगी.
राजस्थान रॉयल्स की टीम में जहां बेन स्टोक्स बड़े ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं और उनकी वापसी से राजस्थान रॉयल्स की टीम मजबूत हुई है तो वहीं ऋषभ पंत के चोटिल होने से दिल्ली कैपिटल्स की टीम को झटका लगा है और यह भी देखने वाली बात होगी कि ऋषभ पंत के बाहर होने से टीम का बैलेंस कैसे बनाया जाता है.
मौजूदा आईपीएल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट टेबल में अभी दूसरे पोजीशन पर है सात मैच खेल चुकी है, पांच मैच में टीम को जीत मिली है, तो वहीं दो मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है वहीं बात की जाए राजस्थान रॉयल्स की तो सात मैच में टीम को महज तीन मैच में ही जीत मिली है तो वहीं चार मैच में शिकस्त मिली है राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट टेबल में सातवें पोजीशन पर है इतना ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 विकेट से हराया था
इस मैच में ऋषभ पंत नहीं खेल रहे थे, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी में इसका असर देखने को मिला था तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. इस मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी इस मुकाबले में भले ही बेन स्टोक्स नहीं चले थे लेकिन आज के मुकाबले पर वह बड़े ट्रम्पकार्ड साबित हो सकते हैं, क्योंकि बेन स्टोक्स एक धुरंधर खिलाड़ी हैं.
बहरहाल दो युवा टीमों के बीच मुकाबला है और देखना दिलचस्प होगा कि जीत किसकी होती है.