स्पोर्ट्स डेस्क। दिल्ली कैपिटल्स की टीम जहां आईपीएल के मौजूदा सीजन में कमाल का खेल दिखा रही है और इस युवा टीम ने सभी को प्रभावित भी किया है, श्रेयस अय्यर इस टीम के कप्तान हैं, तो वहीं ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी इस टीम के स्टार खिलाड़ियों में शुमार हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी पॉइंट टेबल पर दूसरे पोजीशन पर है. सात मैच में इस टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ में शामिल है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किलों भरा समय अब शुरू होने जा रहा है क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला भी जारी है.
अभी हाल ही में इशांत शर्मा पूरे टूर्नामेंट से दिल्ली कैपिटल्स की टीम से बाहर हो चुके हैं, और दिल्ली कैपिटल्स की टीम उनका रिप्लेसमेंट अभी तलाश नहीं पाई है. अमित मिश्रा पहले ही चोटिल हो गए थे और वह भी बाहर हो चुके हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में अमित मिश्रा को नितीश राणा का कैच लेते वक्त चोट लगी थी, लेकिन यह सिलसिला अभी यहीं नहीं थमा अब टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की चोट गंभीर बताई जा रही है. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में शिकस्त मिली थी उस मैच में नहीं खेल रहे थे.
रिपोर्ट की मानें तो इसकी वजह से आगे आने वाले कई मैचेस में रिषभ पंत को बाहर रहना पड़ सकता है, दिल्ली कैपिटल्स ने का कहना है कि पंत ग्रेड वन टियर से जूझ रहे हैं, पंत पर नज़र रखी जा रही है और उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज रिषभ पंत इस चोट की वजह से मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे. रिषभ पंत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वरुण एरॉन का कैच लेले वक्त गिर गए थे और उसी वजह से वह ग्रेड वन टियर से जूझ रहे हैं.
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि मौजूदा सीजन में कमाल का खेल दिखाने वाली आईपीएल की ये युवा टीम दिल्ली कैपिटल्स अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद किस तरह से टीम को बैलेंस करती है, क्योंकि अमित मिश्रा और इशांत शर्मा के चोटिल होने तक तो बात अलग थी, लेकिन ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स की प्लानिंग का एक अहम हिस्सा हैं टीम के धुरंधर खिलाड़ी हैं और मिडिल ऑर्डर को मजबूत बनाते हैं. साथ ही इनफॉर्म खिलाड़ी हैं, और उनके टीम में बाहर रहने से टीम में बैलेंस नहीं बन रहा है, क्योंकि विकेटकीपिंग के लिए एक विदेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से टीम से इनफॉर्म खिलाड़ी हेटमायर को बाहर बैठना पड़ रहा है. कुल मिलाकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह समय बहुत ही मुश्किलों भरा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान, टीम मैनेजमेंट और टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग इस सिचुएशन को कैसे संभालते हैं.