स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन-12 में आज एक नहीं बल्कि दो मैच का रोमांच देखने को मिलेगा, मतलब आज संडे सुपर संडे होने जा रहा है. और उससे भी बड़ी बात आज विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू का मुकाबला है जिस पर सबकी नजर रहेगी, आरसीबी मौजूदा सीजन नें अबतक अपने जीत का खाता नहीं खोल सकी है।
आज का पहला मुकाबला
आज का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच खेला जाएगा, मैच बंग्लुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिन में 4 बजे से ही शुरू हो जाएगा, जिस पर सबकी नजर रहेगी. इस मैच में कोहली के फैंस के अलावा भी दुनियाभर की नजर रहने वाली है, क्योंकि विराट कोहली मौजूदा दौर में दुनिया के बेहतर कप्तान और खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, फिर भी उनकी टीम मौजूदा सीजन में अभी भी पहली जीत दर्ज नहीं कर सकी है, जिसके चलते हर किसी की नजर इसी पर रहेगी कि क्या विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम अपने जीत का खाता खोल पाएगी.
आरसीबी की टीम ने मौजूदा सीजन में अबतक 5 मैच खेल लिए हैं और सभी मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है, उससे भी बड़ी बात पिछले मैच में तो 206 रन का टारगेट सेट करने के बाद भी विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई थी.
वहीं दूसरी ओर इस बार आरसीबी का मुकाबला जिस दिल्ली कैपिटल्स की टीम से है, वो टीम युवाओं से लबरेज है, लेकिन जो इस टीम के मार्गदर्शक हैं वो दुनिया के बड़े दिग्गज कप्तान रह चुके हैं, रिकी पोंटिंग दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच हैं तो वहीं सौरव गांगुली सलाहकार, ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच में कैसा खेल दिखाती है, क्योंकि पिछले कुछ मैच से इस टीम को भी जीत की तलाश है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मौजूदा सीजन में 5 मैच में 2 मैच जीते हैं और 3 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. और प्वाइंट टेबल में ये टीम 6वें नंबर पर है तो वहीं आरसीबी की टीम आखिरी पोजिशन पर है.
आज का दूसरा मैच
आज का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा, मुकाबला जयपुर में रात 8 बजे से शुरू होगा, राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी जहां अजिंक्या रहाणे कर रहे हैं तो वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी दिनेश कार्तिक कर रहे हैं.
मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइटराइर्स की टीम ने 4 मैच में अपने 3 मुकाबले जीते हैं जबकि 1 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और प्वाइंट टेबल में ये टीम तीसरे नंबर पर है तो वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4 मैच खेल लिए हैं जिसमें से 3 मैच में टीम को हार मिली है, एक मैच में टीम को जीत मिली है, और प्वाइंट टेबल में ये टीम सातवें पोजिशन पर है मतलब इस टीम की स्थिति भी अच्छी नहीं है.