मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का चिर-परिचित शेड्यूल जारी हो गया है. IPL का उद्घाटन मैच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 29 मार्च को मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.
इस बार लीग मैच 50 दिनों तक चलेगा. तीन चरणों में होने वाले मैच की शुरुआत आर 8 बजे से होगी. अन्य दिनों की तुलना में रविवार को दो मैच खेले जाएंगे. इसमें पहला मैच शाम 4 बजे से शुरू होगा. आठ टीमों के बीच होने वाले लीग मैचों का समापन 17 मई को होगा. वहीं फाइनल मैच 24 मई को खेला जाएगा.