नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चीनी कंपनी के प्रायोजकों को लेकर अब पूरे देश में इसका विरोध शुरू हो गया है. आरएसएस से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने भी लोगों को टी-20 क्रिकेट लीग का बहिष्कार करने पर विचार करने की बात कही है.

अब आपको समझा होगा कि इसका विरोध क्यों करना चाहिए. टी-20 क्रिकेट मैचों का आयोजन करने वाली संस्था इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) द्वारा एक चीनी मोबाइल कंपनी को प्रायोजक बनाने का फैसला किया है. अपने इस निर्णय से आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने चीन के जघन्य कृत्य द्वारा शहीद हुए सैनिकों के प्रति अपना अपमान प्रकट किया है.

उक्त मंच ने ये भी अपील की है कि वे चीनी कंपनी को अपने प्रायोजकों के रूप में अनुमति देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें, यदि ऐसा नहीं किया जाता तो कि हमें मजबूरन देशभक्त नागरिकों को आईपीएल का बहिष्कार करने के लिए आह्वान करना होगा। याद रखें राष्ट्र की सुरक्षा और गरिमा से ऊपर कुछ भी नहीं है.