दिल्ली. IPL 2021 का आगाज 9 अप्रैल से हुआ था. लेकिन कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद IPL को स्थगित कर दिया गया था. अब सबसे लोकप्रिय टी20 लीग IPL के दूसरे फेस की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. जिसे आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ कहा जा रहा है.

पहले फेस में भारत में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 7 मैचों में 5 मैचों की जीत के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं, 19 सितंबर को IPL के दूसरे फेस में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) UAE में अपने अभियान की शुरुआत करेगी तो उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा. यह मैच दुबई के एक मैदान में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें – HBD Shabana Azmi : प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही एक्ट्रेस, 10 साल बड़े इस गीतकार से की शादी … 

ये खिलाड़ी हैं टीम में शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स टीम (CSK) : एमएस धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, जोश हेजलवुड, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, नारायण जगदीसन, आर साई किशोर, रविंद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर और सुरेश रैना.

वहीं, अब IPL के दूसरे फेस में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कुल सात मैच खेले जाएंगे. जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है.

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

IPL के दूसरे फेस में ये रहेगा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का शेड्यूल 

19 सितंबर- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस शाम 07:30 बजे

24 सितंबर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स शाम 07:30 बजे

26 सितंबर- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स दोपहर 03:30 बजे

30 सितंबर- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स शाम 07:30 बजे

02 अक्टूबर- राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स शाम 07:30 बजे

04 अक्टूबर- दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स शाम 07:30 बजे

07 अक्टूबर- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स दोपहर 03:30 बजे