नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली दिल्ली को विराट एंड कंपनी ने 7 विकेट से हराया. एक समय दिल्ली के पास मैच पर कब्जा करने का मौका था. लेकिन मैक्सवेल और श्रीकर भरत की जोड़ी पंत की पलटन पर भारी पड़ी. श्रीकर भरत ने आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाया और मैक्सवेल ने भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए नाबाद 51 रन बनाए. भरत ने 52 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाए.

अंतिम ओवर में बैंगलोर को 15 रन चाहिए थे और मैक्सवेल और भरत ने आवेश खान के ओवर में ये कारनामा कर दिखाया. आखिरी गेंद पर बैंगलोर को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और भरत ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही बैंगलोर के चेन्नई के बराबर 18 अंक हुए, हालांकि नेट रनरेट के आधार पर चेन्नई दूसरे नंबर पर ही रही. बैंगलोर ने लीग स्टेज तीसरे और दिल्ली ने पहले नंबर पर खत्म किया. केकेआर की टीम ने चौथे नंबर पर रहकर प्लेऑफ में क्वालिफाई किया.

आखिरी ओवर का रोमांच
अंतिम ओवर में दिल्ली को 15 रनों की जरूरत थी. अंतिम गेंद तक दिल्ली की जीत लग रही थी लेकिन आखिरी गेंद पर मैच का फैसला हुआ. आइए आपको बताते हैं अंतिम 6 गेंदों पर क्या हुआ?

  • आवेश खान की पहली गेंद- मैक्सवेल ने पहली ही गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से चौका लगाया. आवेश खान की दूसरी गेंद- मैक्सवेल दूसरी गेंद पर दो ही रन जोड़ सके और इसके साथ ही उनका अर्धशतक भी पूरा हुआ.
  • आवेश खान की तीसरी गेंद- जबर्दस्त यॉर्कर पर मैक्सवेल एक ही रन बना पाए.
  • आवेश खान की चौथी गेंद- श्रीकर भरत रन नहीं बना पाए. उनके आसान गेंद छूट गई.
  • आवेश खान की पांचवीं गेंद- बैंगलोर को 8 रन चाहिए थे और भरत 2 ही रन बना सके.
  • आवेश खान की छठी गेंद- वाइड बॉल रही और अब बैंगलोर को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे.
  • आवेश खान की छठी गेंद- भरत ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से सिक्स जड़ा और बैंगलोर ने मैच 7 विकेट से जीत लिया.

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने तूफानी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 गेंदों में 88 रन जोड़े.  हालांकि दिल्ली का मिडिल ऑर्डर इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा 48 रन पृथ्वी शॉ ने बनाए. शिखर धवन ने 43 रनों की पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान पंत 10, श्रेयस अय्यर 18 रन बनाकर आउट हो गए. अंत में हेटमायर ने 29 रनों की पारी खेली. मोहम्मद सिराज ने बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus