दुबई. आरसीबी (RCB) ने प्लेऑफ में पहुंचने की ओर कदम बढ़ा दिया है. टीम ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 54 रन से हराया. आरसीबी के 165 रन के जवाब में मुंबई की टीम 111 रन पर सिमट गई. आईपीएल के इतिहास में पहली बार आरसीबी ने एक सीजन में मुंबई को 2 बार हराया.
इससे पहले 9 अप्रैल को हुए मुकाबले में टीम ने मुंबई को 2 विकेट से मात दी थी. मुंबई की यह लगातार तीसरी और ओवरऑल छठी हार है. आरसीबी ने 10 में से 6 मैच जीते हैं. टीम 12 अंक के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर है. मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने हैट्रिक भी ली. वे आरसीबी की ओर से हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने. मुंबई की टीम टेबल में छठे से 7वें नंबर पर आ गई है. उसके 10 मैच में 8 अंक हैं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को रोहित शर्मा (43) और क्विंटन डिकॉक (24) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. एक समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 79 रन था. लेकिन टीम ने जल्द 4 विकेट गंवा दिए और स्कोर 5 विकेट पर 97 रन हो गया. ईशान किशन ने 9, सूर्यकुार यादव ने 8 और क्रुणाल पंड्या ने 5 रन बनाए. मैक्सवेल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए.
16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 5 विकेट पर 105 रन था. टीम को अंतिम 4 ओवर में 61 रन बनाने थे. आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मुकाबला खेल रहे हार्दिक पंड्या सिर्फ 3 रन बना सके. मौजूदा सीजन में पंड्या का प्रदर्शन खराब ही रहा है. कायरन पोलार्ड भी सिर्फ 5 रन बना सके. हर्षल पटेल ने पंड्या , पोलार्ड और राहुल चाहर को 17वें ओवर की पहली तीन गेंद पर आउट कर हैट्रिक पूरी की. उन्होंने कुल 4 विकेट लिए. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी 3 विकेट लिए. मुंबई की पूरी टीम 18.1 ओवर में सिमट गई.