नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-14 में रविवार के दूसरा मुकाबला पंजाब किग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. इस तरह अंक तालिका पर नंबर-1 पर पहुंच गई है.
दरअसल आज अचानक ही लोकेश राहुल की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराना पड़ा है. मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल ने की है.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने 99 रन की उम्दा पारी खेली.
इसे भी पढ़ें- IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स का कमाल, सनराइजर्स को 55 रन से हराया, बटलर ने खेली तूफानी पारी
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. धवन ने 47 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए. उनके साथ शिमरोन हेटमायर साथ लौटे, जिन्होंने केवल 4 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 16 रन बनाए.
इसे भी पढ़ें- जानिए आखिर ऐसा क्या हो गया, जो मैच से पहले लोकेश राहुल को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती, मयंक अग्रवाल ने की कप्तानी
दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, आवेश खान, ईशांत शर्मा.
पंजाब किंग्स – मयंक अग्रवाल (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), क्रिस गेल, डेविड मलान, दीपक हूडा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, क्रिस जॉर्डन, राइली मेरेडिथ, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें..