नई दिल्ली. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स दुबई में IPL-2021 के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने थे. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का खिताब जीत लिया है.

दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराया. जहां धोनी की टीम चौथी बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही है. वहीं केकेआर का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.

कोलकाता के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीता और चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाए जिसके बाद कोलकाता को 165/9 के स्कोर पर रोक दिया.

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड

कोलकाता नाइट राइडर्स- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus