स्पोर्ट्स डेस्क. IPL 2021 में डबल हेडर संडे के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है. विराट कोहली की टीम दोनों मैच जीतकर अंक तालिका में भले ही दूसरे नंबर पर है, लेकिन कोलकाता की टीम अपने मध्यक्रम की कमजोरियों से पार पाकर उसे काफी चुनौती देगी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला दोपहर बाद 3.30 बजे शुरू होगा.
दुनिया में सीमित ओवरों के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों इयोन मॉर्गन और विराट कोहली के बीच होने वाले इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है, क्योंकि उसने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं. अपनी कुशल रणनीति के लिए मशहूर इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन KKR का अभियान पटरी पर लाने के लिए बेताब होंगे. KKR का मध्यक्रम नहीं चल रहा है, जिसके कारण उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
⚔️ 𝕎𝔼 𝔾𝕆 𝔸𝔾𝔸𝕀ℕ! ⚔️#RCBvKKR #KKRHaiTaiyaar #IPL2021 pic.twitter.com/khGlfPUL7Q
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 18, 2021
क्या कहते हैं KKR vs RCB के आंकड़े
IPL रिकॉर्ड की बात करें, कोलकाता की राह आसान नहीं होगी. आंकड़े इसके गवाह हैं. दोनों टीमों के बीच 2008-2020 में अब तक 26 मैच हुए हैं. इसमें से कोलकाता ने 14 मैच जीते हैं और RCB ने 12 मैचों में जीत हासिल की है, लेकिन पिछले 5 मैचों की बात करें तो RCB का पलड़ा भारी रहा, आरसीबी ने कोलकाता को तीन बार हराया है.
इसे भी पढ़ें: IPL 2021: मुंबई इंडियंस को गेंदबाजों ने दिलाई जीत, हैदराबाद की ये तीसरी हार, जानें पूरा मुकाबला…
कोरोना महामारी के कारण पिछले साल आइपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था. इस सत्र के दोनों मैचों में आरसीबी को जीत मिली थी. दोनों मैचों में कोलकाता ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मुंबई के खिलाफ केकेआर का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.
पहले मैच में 112 रन पर सिमट गई थी कोलकाता
बता दें कि पिछले साल RCB और कोलकाता के बीच खेला गया पहला मैच एकतरफा रहा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स की विस्फोटक बल्लेबाजी की मदद से विराट कोहली की टीम ने दो विकेट पर 194 रन खड़ा किया. इसके जवाब में कोलकाता की टीम 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी, जिसके बाद RCB को 82 रनों से जीत मिली थी.
इसे भी पढ़ें: IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स की ‘सुपर’ जीत, जानिए कैसे पंजाब पर भारी पड़े धोनी के धुरंधर…
दूसरे मैच में सिराज रहे हीरो
सीजन की दूसरा मैच भी एकतरफा रहा था. RCB ने कोलकाता को आसानी से हराते हुए 85 रनों के टारगेट को 13.3 ओवर में हासिल कर लिया. मुहम्मद सिराज इस मैच के हीरो रहे थे. उन्होंने चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिए थे. विराट की टीम को आठ विकेट से जीत मिली थी. ऐसे में आरसीबी की टीम कोलकाता के खिलाफ इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी. वहीं कोलकाता की नजर टूर्नामेंट की टूसरी जीत पर होगी.
Current mood : Can it be 3:30 already? 🙃#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/ABITuwlTto
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 18, 2021
कोहली को चलाना होगा बल्ला
जहां तक RCB का सवाल है तो कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडिक्कल की मौजूदगी के बावजूद आरसीबी अपनी पूरी क्षमता नहीं दिखा पाया है, लेकिन आरसीबी ने अपने दोनों मैच जीते हैं.
मैक्सवेल ने मध्यक्रम में अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है, जबकि हर्षल पटेल गेंदबाजी में अंतर पैदा कर रहे हैं. कोहली हालांकि अपनी टीम का विजय अभियान जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होंगे और अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे.
जानिए कैसा है दोनों टीमों का प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, डैन क्रिश्चियन, डैनियल सैम्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, केएस भरत, काइल जेमिसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल है.
कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, करुण नायर, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, पैट कमिंस, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वॉरियर, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, टिम सीफर्ट, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर है.