नई दिल्ली। आईपीएल के 14वें सीजन सोमवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से करारी मात दी है. पंजाब ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 123 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 124 रनों के लक्ष्य को 16.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था. जबकि आईपीएल 2021 का आगाज जीत के साथ किया था. अभी केकेआर लगातार चार मैच हार चुकी थी. ऐसे में कप्तान इयोन मोर्गन को यह मैच किसी भी हाल में जीतना था. केकेआर की इस सीजन की यह दूसरी जीत है.

इसे भी पढ़ें- IPL 2021: RCB के कप्तान विराट कोहली पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना, ये है वजह

इससे पहले केकेआर के कप्तान मॉर्गन ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया. पंजाब किंग्स ने 9 विकेट पर 123 रन बनाए. मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. क्रिस जॉर्डन ने 18 गेंदों पर एक चौका और 3 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए. इसी कारण टीम 120 से अधिक का स्कोर बनाने में सफल रही.

इसे भी पढ़ें- गैंगरेप का आरोपी SI बर्खास्त: दोस्तों के साथ नाबालिग से किया था दुष्कर्म, 3 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी 

इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 16.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. कप्तान इयोन मॉर्गन ने 47 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी ने 41 रन बनाए.

पंजाब किंग्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइजेज हेनरिक्स, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.

कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मोर्गन(कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack