नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला हुआ. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मैच खेला गया. मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की है. मुंबई की जीत के नायक तूफानी बल्लेबाज पोलार्ड रहे. चेन्नई चुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. अंबाती रायुडू 72 (27) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई ने यह स्कोर खड़ा किया. रायुडू ने अपनी पानी में चार चौके और सात सिक्स लगाए. 219 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने कीरोन पोलार्ड की शानदार बैटिंग के दम पर ये मैच 4 विकेट से जीत लिया.
पोलार्ड ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत नाबाद 84 रन बनाए. उनके अलावा क्विंटन डिकॉक (38), रोहित शर्मा (35), क्रुणाल पांड्या (32), हार्दिक पांड्या (16) रन बनाए. चेन्नई की तरफ से सैम करन ने तीन, लुंगी एनगिडी, रवींद्र जडेजा और मोईन अली ने एक-एक विकेट झटका.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन का विशाल स्कोर बनाया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने शुरुआत से ही तेज बल्लेबाजी की. पहले फाफ डुप्लेसिस और मोइन अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. फिर आखिर में अंबाती रायुडू ने आक्रामक पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें, तो रितुराज गायकवाड़ ने 4 रन बनाए. फाफ डुप्लेसिस ने 28 गेंद में 50 रन की पारी खेली, पारी में 2 चौका और 4 सिक्सर लगाए.
इसके अलावा मोइन अली ने 36 गेंद में 58 रन बनाए, पारी में 5 चौका और 5 सिक्सर लगाया, हलांकि सुरेश रैना फिर कुछ कमाल नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर आउट हो गए, 4 गेंद ही खेल पाए. हालांकि अंबाती रायुडू ने कमाल की पारी खेली और महज 27 गेंद में ही नाबाद 72 रन ठोक दिए पारी में 4 चौका और 7 सिक्सर लगाए, रविंन्द्र जडेजा ने 22 गेंद में नाबाद 22 रन बनाए पारी में 2 चौका लगाया. इस तरह से चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने 219 रन का बड़ा टारगेट सेट किया।
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात करें तो कीरोन पालोर्ड ने शानदार गेंदबाजी की और 2 ओवर में 12 रन खर्च करते हुए दो विकेट निकाले, ट्रेट बोल्ट को एक विकेट मिला, एक विकेट जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया।
मुंबई इंडियंस की कमाल बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस की टीम ने 219 रन के टारगेट को पोलार्ड की तूफानी बल्लेबाजी के बदौलत चेज कर दिया. मुंबई इंडियंस की ओर से कीरोन पोलार्ड ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा किया, कीरोन पोलार्ड ने महज 34 गेंद में ही 87 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी, पोलार्ड ने पारी में 6 चौका और 8 सिक्सर लगाए. इसके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 38 रन बनाए, पारी में 4 चौका और एक सिक्सर लगाया, रोहित शर्मा ने भी 24 गेंद में 35 रन बनाए ,पारी में 4 चौका और एक सिक्सर लगाया, सूर्यकुमार यादव ने 3 गेंद में 3 रन बनाए, क्रुणाल पंड्या ने 23 गेंद में 32 रन बनाए पारी में 2 चौका और 2 सिक्सर लगाया, हार्दिक पंड्या ने महज 7 गेंद में ही 16 रन की पारी खेली, पारी में 2 सिक्सर लगाया, और इस तरह से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मुंबई इंडियंस की टीम ने 219 रन के टारेगट को चेज कर दिया, और मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.
चेन्नई सुपरकिंग्स की गेंदबाजी
कीरोन पोलार्ड की बल्लेबाजी के आगे चेन्नई सुपरकिंग्स की सुपर गेंदबाजी भी फ्लॉप रही, चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों में सैम कुर्रान ने जरूर 4 ओवर में 34 रन खर्च करते हुए 3 विकेट निकाले, लेकिन गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए, शर्दुल ठाकुर, रविंन्द्र जडेजा और मोइन अली तीनों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स की फील्डिंग में भी कुछ चूक देखने को मिली.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और लुंगी नगिदी/ इमरान ताहिर.
मुंबई इंडियंस (MI) : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें