स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2021 के 14वें सीजन में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शानदार मुकाबला हुआ. मैच के बाद RCB के कप्तान विराट कोहली निशाने पर हैं. रॉयल चेलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को IPL की आचार संहिता के उल्लंघन को दोषी पाया गया है. विराट कोहली को मैच रेफरी ने फटकार लगाई है.

इसे भी पढ़ें:  IPL सीजन-14: रॉयल चैलेंजर्स ने फिर किया कमाल, अब सनराइजर्स को 6 रन से हराया, ये रहे मैच के हीरो

दरअसल, बुधवार को हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच के दौरान विराट कोहली 33 रन पर आउट हुए थे, जिसके बाद उन्होंने इसका गुस्सा बेंगलोर के डगआउट में कुर्सी पर निकाला था. आउट होने के बाद टीम के डगआउट में पहुंचकर कोहली ने कुर्सी को हिट किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

इसे भी पढ़ें:  IPL सीजन-14: राजस्थान रॉयल्स के सामने अब दिल्ली कैपिटल्स की है चुनौती, सबकी रहेगी इस मुकाबले पर नजर

विराट कोहली ने इस नियम को तोड़ा

IPL 2021 के 14वें सीजन में हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में कोहली आउट होने के बाद गुस्से में नजर आए थे. विराट कोहली को मैच रेफरी ने फटकार लगाई है. IPL ने बयान जारी कर कहा कि विराट ने IPL की आचार संहिता के लेवल-1 को तोड़ा है.  इस पर मैच रेफरी ने कोहली को जमकर फटकार लगाई है.

इसे भी पढ़ें- ICC ODI Rankings : पाकिस्तान के बाबर आजम बने नंबर-1 बल्लेबाज, कोहली को छोड़ा पीछे, जानिए अन्य खिलाड़ियों की रैकिंग

बेहद ही रोमांचक टक्कर में इनकी जीत

बता दें कि कोहली की टीम को 6 रन से जीत मिली थी. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की. इसमें 149 रन बनाए थे. RCB की हार लगभग तय लग रही थी, लेकिन बेहद ही रोमांचक टक्कर में विराट कोहली की टीम को 6 रन से जीत मिली.

टॉप पर RCB

विराट कोहली की अगुवाई में RCB ने अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया है. RCB ने अब तक चार प्वाइंट हासिल किए हैं. वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.

Breaking: UP CM Yogi Adityanath tests positive for coronavirus; Announces the Same on Twitter

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें