दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 9 अप्रैल को डबल हेडर खेला जाएगा. IPL के 18वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच में मुंबई इस सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. RCB ने अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं MI को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर दिखेंगे. यह मुकाबला 7.30 बजे से खेला जाना है.
बता दें कि रोहित मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं, लेकिन विराट बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं. दोनों टीमें इस मुकाबले में कई बदलाव के साथ उतर सकती है. मुंबई की टीम में रिले मेरेडिथ खेलते नजर आ सकते हैं, तो आरसीबी की टीम में ग्लेन मैक्सवेल की वापसी तय है.
पहली जीत की तलाश में है मुंबई
मुंबई को सीजन में पहली जीत की तलाश है. उसे पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स, दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार मिली थी. आरसीबी की बात करें तो पंजाब किंग्स ने उसे पहले मैच में हराया था. इसके बाद उसने कोलकाता को हराया. तीसरे मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल की थी. अब फाफ डुप्लेसिस की टीम जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी.
इसे भी पढ़ें – Home Remedies : इन कारणों से आता है पैरों में सूजन, अगर आप भी हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय …
मुंबई की टीम इस सीजन में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संघर्ष करती हुई नजर आई है. बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों ने निराश किया है. रोहित शर्मा गेंदबाजी में बदलाव के साथ उतर सकते हैं. डैनियल सैम्स का बाहर जाना तय माना जा रहा है. उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ही रिले मेरेडिथ को पहली बार मुंबई के लिए खेलने का मौका मिल सकता है.
अच्छी लय में दिख रही है आरसीबी
आरसीबी की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल की वापसी तय है. उनके आने से टीम का मध्यक्रम और ज्यादा मजबूत हो जाएगा. मैक्सवेल की वापसी पर शेरफेन रदरफोर्ड को बाहर जाना पड़ेगा. अन्य विदेशी खिलाड़ियों में कप्तान फाफ डुप्लेसिस के अलावा वनिंदु हसरंगा और डेविड विली टीम में रहेंगे. जोश हेजलवुड अभी खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है और हार से सत्र की शुरूआत करने के बाद टीम अच्छी लय में दिख रही है. दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली आरसीबी को पहले मैच में पंजाब किंग्स से पांच विकेट से हार मिली जिसके बाद उसने केकेआर (तीन विकेट) और राजस्थान रॉयल्स (चार विकेट) पर लगातार जीत दर्ज की.
इसे भी पढ़ें – Weight Loss : वजन घटाने के लिए सबसे सही है गर्मी का मौसम, इन फलों के सेवन से घटाएं वजन …
डु प्लेसिस अच्छी फॉर्म में दिखे हैं तो जिसमें दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. लेकिन टीम उम्मीद करेगी कि विराट कोहली भी कुछ रन जुटायें. आरसीबी की बल्लेबाजी इकाई ग्लेन मैक्सवेल के शामिल होने से मजबूत होगी जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिये उपलब्ध हैं. गेंदबाजी में श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा डि सिल्वा ने प्रभावित किया है जबकि डेविड विली और हर्षल पटेल को मुंबई की टीम को रोकने के लिये अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
आईपीएल में हेड टू हेड
बता दें कि IPL के इतिहास अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं. जिसमें से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 मैच जीता है. तो वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम ने कुछ 17 मैचों पर अपना कब्जा जमाया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11 – फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11 – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रिले मेरेडिथ/डैनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी/जयदेव उनादकट.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें