बेंगलुरु. आईपीएल 2022 का ऑक्शन (IPL 2022 Auction) आखिरकार खत्म हो गया. 12 और 13 फरवरी को नीलामी आयोजित की गई. इसमें 15 देश के 600 खिलाड़ी उतरे थे. इसमें से कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा गया. इसमें 67 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. यानी 137 भारतीय खिलाड़ी भी बिके. इसमें 107 कैप्ड और 97 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. इससे पहले सभी टीमों ने कुल 33 खिलाड़ी रीटेन किए थे.

ऐसे में आईपीएल 2022 में कुल 237 खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे. इन खिलाड़ियों को खरीदने पर 8,90,00,00,000 रुपए यानी लगभग 890 करोड़ रुपए खर्च हुए. लगभग 10 करोड़ रुपए बच गए. एक टीम में न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. ऐसे में अधिकतम 250 खिलाड़ी खेल सकते थे, लेकिन टीमों ने 13 खिलाड़ी कम खरीदे. टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है. लेकिन मार्च के अंतिम सप्ताह से टूर्नामेंट शुरू हो सकता है.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अधिकतम 25 खिलाड़ी टीम में शामिल किए. ऑक्शन से पहले टीम ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इसमें कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni), रवींद्र जडेजा, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ थे. टीम ने 8 विदेशी खिलाड़ी भी खरीदे. उसके पर्स में हालांकि 2.95 करोड़ रुपए की राशि बची रह गई.

वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की बात करें तो उसने 7 विदेशी सहित 24 खिलाड़ी टीम में शामिल किए. उसके पास 10 लाख रुपए बचे रहे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम के कप्तान हैं.

गुजरात ने 23 तो केकेआर ने 25 खिलाड़ी खरीदे

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने 8 विदेशी सहित 23 खिलाड़ी शामिल किए. टीम के पास 15 लाख रुपए बचा था.

केकेआर (KKR) ने 8 विदेशी खिलाड़ियों सहित 25 को टीम में जगह दी. टीम के पास 90 करोड़ में से 45 लाख रुपए की राशि बची रही. टीम ने अब तक कप्तान घोषित नहीं किया है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कप्तान बनाए जा सकते हैं.

वहीं केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विदेशियों सहित सबसे 21 खिलाड़ी शामिल किए. टीम की लगभग पूरी राशि खत्म हो गई थी.

मुंबई और पंजाब ने 25-25 खिलाड़ी खरीदे

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अधिकतम 25-25 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. मुंबई के पास 10 लाख जबकि पंजाब के पास 3.45 करोड़ की राशि बची रह गई.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 8 विदेशियों सहित कुल 24 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी. टीम के पास 95 लाख रुपए की राशि बची थी.

आरसीबी (RCB) ने 22 और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 23 खिलाड़ियों को शामिल किया. आरसीबी के पास 1.55 करोड़ जबकि हैदराबाद के पास 10 लाख की राशि बची हुई थी.

हर टीम अधिकतम 90 करोड़ रुपए खर्च कर सकती थी. इस तरह से कुल 900 करोड़ रुपए खर्च होने थे. लेकिन लगभग 10 करोड़ की राशि बची रह गई. बीसीसीआई (BCCI) की ओर से मौजूदा सीजन में टीमों के पर्स में बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले हर टीम 85 करोड़ रुपए खर्च कर सकती थी. इस बार कई खिलाड़ियों की टीम बदल गई है. मुंबई ने 5 बार जबकि सीएसके ने 4 बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally