स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2022 अपने अंतिम चरण में है. शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इस सीजन पहली भिड़ंत होगी. ऐसे में दोनों टीमें जीतना चाहेगी. हालांकि चेन्नई के लिए ये मैच महज औपचारिकता ही है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स अपना अंतिम मैच जीतकर प्वाइटंस टेबल पर दूसरे पायदान पर पहुंचना चाहेगी, ताकि फाइनल का रास्ता आसान हो सके.
बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स ने अब तक आईपीएल 2022 में 13 मैच खेले हैं और उसमें से टीम ने आठ मैच अपने नाम किए हैं. उधर चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी 13 मैच खेले हैं, लेकिन सीएसके इसमें से केवल चार ही मैच अपने नाम किए हैं.
इसे भी पढ़ें- जैसी लिखी कविता वैसी मिली मौतः दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया छात्र समुद्र में डूबा, हुई मौत, ये है पूरा मामला…
राजस्थान रॉयल्स ने अपना पिछला ही मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स से खेला था, लेकिन इस मैच में टीम को 24 रन से हार मिली थी. वहीं सीएसके का पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस से हुआ था, जिसमें जीटी ने सीएसके को सात विकेट से हराया था.
राजस्थान रॉयल्स संभावित-11
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय
चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित-11
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, सिमरजीत सिंह, मतीशा पथिराना, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक