स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन 2022 के चैंपियन का इंतजार खत्म होने वाला है. आज राजस्थान और गुजरात टाइटन्स के बीच खिताबी जंग में दोनों टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने उतरेगी. वहीं राजस्थान की ओर से बटलर और गुजरात की ओर से मिलर शानदार फार्म में चल रहे हैं, जिससे दोनों खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होंगी. इस मैच की खास बात यह है कि गुजरातल पहले ही सीजन में फाइनल खेलते हुए नजर आएगी, जबकि एक बार की चैंपियन राजस्थान दोबारा फाइनल खेलेगी.
गुजरात में मैच विनर खिलाड़ियों की भरमार
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उतरने वाली गुजरात टीम में लगभग सारे खिलाड़ी मैच विनर हैं. कप्तान हार्दिक के अलावा डेविड मिलर और राहुल तेवतिया मिडिल ऑर्डर में आकर मोर्चा संभालते हैं. जबकि ओपनिंग में ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरूआत दी है. गेंदबाजी में राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन जैसे धुरंधर शामिल हैं.
राजस्थान को ये खिलाड़ी बना सकता है चैंपियन
इस सीजन राजस्थान टीम को जॉस बटलर ने अपने बल्लेबाजी के दम पर कई मैच जिताए हैं. बटलर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. वह 800 से ज्यादा रन बनाने वाले आईपीएल इतिहास के तीसरे प्लेयर भी बन गए हैं. बटलर ने अब तक सीजन में 4 शतक जमा कर विराट कोहली के रिकार्ड की बराबरी कर ली है. इनके अलावा कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर और देवदत्त पड्डिकल भी बल्ले से धमाल मचाने का माद्दा रखते हैं. वहीं गेंदबाजी में इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा कमाल करते नजर आ सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड – संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, आर. वेन डेर डुसेन, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल, जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, नाथन कूल्टर-नाइल, डेरिल मिचेल
गुजरात टाइटन्स स्क्वॉड – शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिनव सदरंगानी, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, गुरकीरत सिंह मान, साई सुदर्शन,
मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, नूर अहमद, आर साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें