स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 15 के 28वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच होगा. ये मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों ही टीम अपना चौथा मैच जीतने की कोशिश करेंगी. दोनों टीमें लगातार तीन मैच जीतकर आ रही है. हालांकि दोनों टीम काफी संतुलित है, जिससे दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखा जा सकता है. आइये जानते हैं कि इस मैच में पिच का क्या हाल रहेगा और कौन से 11 खिलाड़ी मैदान में उतर सकते हैं. 

सबकी निगाहें इस धुरंधर पर

पंजाब ने पिछले मैच में जीत हासिल की थी. ऐसे में टीम में बदलाव की संभावना बेहद कम है. हालांकि एक बार फिर से सबकी निगाह धवन पर टिकी रहेंगीं. पंजाब की सफलता धवन पर काफी ज्यादा निर्भर करती है. ऐसे में अगर वो अच्छा करते हैं तो हैदराबाद के लिए मुसीबतें बढ़ जाएंगी. 

हैदराबाद की बल्लेबाजी

KKR के खिलाफ राहुल त्रिपाठी और एडेन मारक्रम ने शानदार पारी खेली थी. इस पारी की वजह से हैदराबाद को एक आसान जीत मिली थी. हालांकि इसके बाद भी अभी भी टीम में एक फिनिशर की कमी है. जिसका फायदा पंजाब की टीम उठा सकती है. 

जानें पिच का हाल 

ये मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. वाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जाएगा. यहां पर तेज गेंदबाजों को शुरु में हल्का बाउंस मिलता है. पहले बल्लेबाजी टीम कम से कम 170 रनों का स्कोर तो बनाती है. हालांकि इस पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को मदद मिलती है. ऐसे में मैच टक्कर का होने की पूरी उम्मीद है. 

पंजाब का संभावित XI: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह

हैदराबाद का संभावित XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येनसन, उमरान मलिक, टी नटराजन