स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में शनिवार के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने KKR को 177 रन का टारगेट दिया है. मावी 19वें ओवर लेकर आए. पहली गेंद पर स्टोनिस ने मारा छक्का. दूसरी गेंद स्टोनिस ने दूसरा छक्का मारा. तीसरी गेंद पर तीसरा छक्का मारा. चैथी गेंद पर स्टोनिस कैच आउट हुए. होल्डर ने पहली ही गेंद पर छक्का मारा. 6वीं गेंद पर 5वा छक्का मारा. इस तरह 19वें ओवर में 30 रन आए. वहीं आखरी ओवर में मात्र 4 रन ही बनाए.
लखनऊ की पारी का पहला विकेट जल्दी गिर गया, लेकिन इसके बाद दीपक हुड्डा और डीकॉक ने लखनऊ की पारी को संभाला. दीपक ने 27 गेंद में 41 रन बनाकर रसेल की गेंद पर आउट हुए. दोनों के बीच 39 गेंद में 71 रन की साझेदारी हुई. लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक 29 गेंद में 50 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और 4 चैके जड़े. डीकॉक का विकेट सुनील नारायण ने लिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल,क्विंटन डीकॉक, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई
कोलकाता नाइट राइडर्स
एरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, शिवम मावी, हर्षित राणा
कोलकाता को जीतना होगा हर मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार हार के हाहाकार से जूझ रही थी. हालांकि, लास्ट मैच में राजस्थान की मजबूत टीम को परास्त कर उसने प्लेऑफ तक पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं. कोलकाता के लिए टॉप ऑर्डर का परफॉर्म न कर पाना पूरे टूर्नामेंट में परेशानी का सबब रहा है. सलामी जोड़ी के रूप में एरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर बुरी तरह फ्लॉप रहे. परिणाम यह हुआ कि वेंकटेश को टीम से भी बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा है.