दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शामिल हुई दो नई टीमों के बीच आज का मैच खेला जाना है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमों के बीच IPL 2022 का चौंथा मैच खेला जाना है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का केएल राहुल और गुजरात टाइटन्स का हार्दिक पांड्या नेतृत्व कर रहे हैं. ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है. इस सत्र का दोनों ही टीमों के लिए यह पहला मुकाबला होगा. IPL के मेगा ऑक्शन में दोनों टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लगाया था. वहीं, अब देखना ये होगा की दोनों ही टीमों में कौन ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करता है.

गुजरात टाइटंस के ये खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे पहला मैच

अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय की जगह ली है. जिन्होंने बायो बबल थकान के कारण नाम वापस ले लिया था. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेल रहे, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे.

इसे भी पढ़ें – Ahan Shetty कभी नहीं चाहते थे कि डेब्यू फिल्म को पिता Suniel Shetty प्रोड्यूस करें, खुद बताई ये वजह…

लखनऊ (LSG) के ये खिलाड़ी पहला मैच करेंगे मिस

इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे पर चोट लगने के बाद पेसर मार्क वुड को 2022 सीजन से बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई एंड्रयू टाय को टीम में शामिल किया गया है. जेसन होल्डर और काइल मेयर्स के आईपीएल के पहले सप्ताह के बाद ही उपलब्ध होने की उम्मीद है, क्योंकि वे इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. वे सुपर जायंट्स के पहले दो मैच मिस करेंगे. पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की सफेद गेंद वाली टीम का हिस्सा रहे मार्कस स्टोइनिस तीसरे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे.

इसे भी पढ़ें – खैरागढ़ उपचुनाव के लिए जीत का मंत्रः चुनावी रण भेदने कार्यकर्ताओं को साधने में लगी राजनैतिक पार्टियां, बैठकों का दौर जारी…

ये हो सकता है गुजरात टाइटंस का प्लेइंग इलेवन

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, डेविड मिलर, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन.

ये हो सकता है लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, आवेश खान, रवि बिश्नोई.