स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन 2022 में रविवार को डबल हैडर मुकाबला खेला जाएगा. जहां पहला मुकाबला 3 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. प्वाइंट टेबल की बात करें तो लखनऊ 9 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ तीसरे पायदान काबिज है. वहीं दिल्ली की बात की जाए तो 8 मैच में 6 जीत के साथ 6वें पायदान पर है. ऐसे में दोनों टीमें 2 अंक हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाते नजर आएंगी.

बता दें कि, दिल्ली और लखनऊ के बीच टूर्नामेंट का 15वां मैच खेला गया था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. ऐसे दिल्ली की नजर पिछली हार का बदला लेने पर होगी.

हालांकि अगर दिल्ली की बल्लेबाजी की बात की जाए तो बल्लेबाजी क्रम थोड़ा कमजोर नजर आता है. दिल्ली के सामने 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कोई खास खिलाड़ी मौजूद नहीं है. ऐसे में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को ही बल्लेबाजी करनी पड़ रही है. वहीं लखनऊ की बात की जाए तो बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक पूरी टीम संतुलित नजर आ रही है.

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11 (संभावित) : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, ललित यादव, ऋषभ पंत, रोवमेन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग 11 (संभावित) : क्विंटन डिकॉक, लोकेश राहुल, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंत चमीरा, मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई