स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई है. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. अब आईपीएल ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के फॉर्मेट और ग्रुपों के बारे में जानकारी दी है. आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने ही टूर्नामेंट के उद्घाटन और फाइनल मैच की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

इस दिन से शुरू होगा आईपीएल 

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न की शुरुआत 26 मार्च से होगी. वहीं फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि इस बार खाली स्टेडियम में मैच नहीं होंगे. इसका मतलब है कि मुकाबलों के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में जाने की इजाज़त दी जाएगी. हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि कितने प्रतिशत लोगों को स्टेडियम जाने की अनुमति मिलेगी. दरअसल, लीग राउंड के दौरान इसका फैसला महाराष्ट्र सरकार के नियमों के मुताबिक लिया जाएगा. हालांकि, कम से कम 25 या 50 फीसदी दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.

आईपीएल 2022 ग्रुप ए (IPL 2022 Group A)

1- मुंबई इंडियंस
2- कोलकाता नाइट राइडर्स
3- राजस्थान रॉयल्स
4- दिल्ली कैपिटल्स
5- लखनऊ सुपर जायंट्स

आईपीएल 2022 ग्रुप बी (IPL 2022 Group B)

1- चेन्नई सुपर किंग्स
2- सनराइजर्स हैदराबाद
3- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
4- पंजाब किंग्स
5- गुजरात टाइटंस

इसे भी पढ़ेंः फिर कप्तानी करते नजर आएंगे विराट कोहली! जानिए टीम के चेयरमैन ने क्या कहा…

इस आधार पर बंटी हैं टीमें- 

10 टीमें कुल 14-14 लीग मैच खेलेंगी. लीग स्टेज में कुल 70 मैच होंगे. इसके बाद चार प्ले ऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. सभी टीमें पांच टीमों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी. इसके लिए टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. इसका फैसला आईपीएल खिताब जीतने के आधार पर लिया गया है.